Posts

Showing posts from June, 2017
Image
आप किस प्रदेश में काम करना चाहती हैं और क्यों? वैसे सरकार जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी उसे भली भांति निभाऊंगी। फिर भी मेरी प्राथमिकता राजस्थान है। इसका कारण है कि मैंने वहां से पढ़ाई की और काम करने की काफी गुंजाइश है। दूसरी प्राथमिकता हरियाणा है। चूंकि हरियाणा मेरा जन्म स्थान है, ऐसे में यहां की माटी से लगाव है। परीक्षा के लिए अपनी तैयारी के बारे में बताएं? निश्चित तौर पर बहुत पढ़ाई की है। सुबह से लेकर रात तक पढ़ाई की। जब पहली बार परीक्षा दी तो कोचिंग भी ली। इसके बाद के प्रयासों में न तो कोचिंग की जरूरत पड़ी और पढ़ाई के घंटे भी कम हो गए। लेकिन यह जरूर था कि लगातार अपने लक्ष्य पर फोकस रहा। पॉलिटिकल साइंस में एमए, इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में एमफिल और पीएचडी का भी परीक्षा के दौरान फायदा मिला। एक प्रशासक के तौर पर आपकी क्या प्राथमिकताएं होंगी? ईमानदारी, कठिन परिश्रम और विनम्रता यह तीन मेरे कार्य के मूलमंत्र होंगे। जो भी काम सौंपा जाएगा उन्हें इन तीन मूलमंत्रों की कसौटी पर कसते हुए खरा उतरने की कोशिश करूंगी। यही प्राथमिकता होगी।