Posts

Showing posts with the label Himachal

रेड अलर्ट: 3 मार्च तक खराब रहेगा प्रदेश का मौसम, भारी बारिश का अनुमान

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला।  एडिटर डेस्क हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग शिमला ने शनिवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. 3 मार्च तक जारी रहेगा बारिश-बर्फबारी का दौर मौसम विभाग शिमला के मुताबिक प्रदेश में 3 मार्च तक मौसम खराब रहेगा. इसके बाद मैदानी इलाकों में 6 मार्च को मौसम साफ बना रहेगा. हालांकि इस बीच मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में मौसम थोड़ा खराब रहने की संभावना है. सात मार्च को फिर पूरे हिमाचल में मौसम बिगड़ने का आशंका है. ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है. खराब मौसम को लेकर रेड अलर्ट जारी शुक्रवार को भी प्रदेश में दिनभर कई हिस्सों में बारिश हुई. जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. राजधानी शिमला में भी...

अब 1 जून से HRTC के साथ निजी बसों कि भी होगी आवाजाही

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला।  प्रदेश में अब 1 जून से एचआरटीसी की बसों के साथ प्राइवेट बसें भी अब सड़कों पर दौड़ेंगी और लोगों को परिवहन सुविधा मिलेगी। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के आश्वासन के बाद निजी बस ऑप्रेटर्स संघ ने यह फैसला लिया है। मंत्री व निजी बस ऑप्रेटर्स में हुई करीब 3 घंटे की बैठक में बस ऑप्रेटर्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई, जिन्हें परिवहन मंत्री ने सुना और निजी बस ऑप्रेटर्स को आश्वासन भी दिया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखा जाएगा और सरकार हरसंभव मदद बस ऑप्रेटर्स की करेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सरकार प्रदेश के सभी निजी बस ऑप्रेटर्स पर बसें चलाने के लिए कोई दबाव नहीं बनाएगी। जिन ऑप्रेटर्स के पास पैसे नहीं वे न चलाएं बसें प्रदेश के जिन बस ऑप्रेटर्स के पास बसों को चलाने के लिए पैसे नहीं हैं या अन्य कोई समस्या है तो वे बसें न चलाएं लेकिन अन्य ट्रांसपोर्टर्स जो बसों को चलाने में सक्षम हैं, वे बसें चलाएं ताकि इस संकट की घड़ी में लोगों को सुरक्षित परिवहन सेवा मिल सके। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि परिवहन विभाग हर सप्ताह...

जिला शिमला में पुलिस ने 1.5 KG चरस के साथ दबोचा तस्कर

Image
हिमाचल  क्राइम न्यूज़  ब्यूरो शिमला। सूत्र संवाद फाइल फोटो: Demo पुलिस ने शनिवार शाम उपमंडल ठियोग के मतियाना इलाके के नरैल के पास नेपाली मूल के एक व्यक्ति को एक किलो 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किय है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।  पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पीठ पर बैग लिए आरोपी नरैल के निकट से पैदल जा रहा था। इसी बीच वहां गश्त कर रही पुलिस की टीम की नज़र उस पर पड़ी।  विज्ञापन   पुलिस के जवानों को देख आरोपी ने रास्ता बदल लिया। इस पर पुलिस का शक गहराया और आरोपी को काबू कर उसके बैग की तलाशी ली,तो बैग से उक्त मात्रा में चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 43 वर्षीय प्रेम रोपा के रूप में हुई है। वह महोग में रह रहा था। डीएसपी ठियोग कुलविन्दर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को आज जज के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।  NOTE :- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Correspondent Himachal Crime News  Bureau Home...