परिणीति ने शादी की खबरों को बताया अफवाह, कहा- जब करुंगी तब खुशी से बताउंगी
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो || प्रियंका चोपड़ा की शादी के बाद उनकी चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा ने शादी अपनी शादी को लेकर आ रही खबरों को झूठी करार दिया है। परिणीति ने एक मशहूर अखबार की रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि यह पूरी तरह निराधार और झूठ है। मैं जब भी शादी करुंगी तब मैं खुशी से इसकी घोषणा भी करूंगी। गौरतलब है कि इस रिपोर्ट में बताया गया था कि परिणीति चरित देसाई नाम के एक लड़के को डेट कर रही हैं और जल्द उसी से शादी कर सकती हैं। परिणीति और चरित के बीच रिश्ते की शुरुआत ड्रीम टीम टूर 2016 के दौरान हुई थी। असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने वाले चरित ने ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ के दौरान करण मल्होत्रा को असिस्ट कर चुके हैं। इसके अलावा चरित ने लंबे समय तक करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के लिए भी काम किया है। परिणीति आजकल अपनी नई फिल्म संदीप और पिंकी फरार में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन दिबाकर बनर्जी कर रहे हैं। यह फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज होगी।