नाबालिग छात्रा की अपहरण के बाद मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। सनी कुमार शिमला में एक नाबालिग छात्रा की अपहरण के बाद मौत हो गई है. मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. घटना शिमला से 100 किमी दूर चौपाल उपमंडल की. 11वीं में पढने वाली 17 वर्षीय छात्रा को तीन युवकों ने अपहरण कर लिया. बाद में उसकी मौत हो गई. में पुलिस ने गिरफ्तार तीन आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है. पुलिस ने जब छात्रा को बरामद किया तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था. आरोपियों की पहचान विक्रम (29), संजीव (30) और वीर (28) के रूप में हुई है. दो युवक चौपाल के पुलवाहल में रहते हैं, जबकि वीर मूलत नेपाल का रहने वाला है. स्कूल नहीं पहुंची थी नाबालिग जानकारी के अनुसार, छात्रा शुक्रवार को स्कूल से गैरहाजिर थी. इस पर स्टाफ ने छात्रा के परिजनों को जानकारी दी. परिजनों को पता चला कि विक्रम ही उसे कार में बिठाकर कहीं ले गया है. एक आरोपी करता था पीछा इसके बाद पुलिस ने आरोपियो की तलाश की तो पुलवाहल-ज्ञानकोट सड़क किनारे नाबालिग अचेत अवस्था में मिली. पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया, जहां ...