सिरमौर:सरियों से लदा ट्रक हुआ हादसे का शिकार
हिमाचल क्राइम न्यूज़ सिरमौर। नाहन से करीब दो किलोमीटर दूर कांशीवाला में सब्जी मंडी के कैंची मोड़ पर हुए सड़क हादसे में 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए तुरंत मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक उतराई में सरिया, पाइपों व शटरिंग इत्यादि से लदा ट्रक सड़क से नीचे की तरफ लुढ़क गया। कुछ देर तक हादसे में घायल हुए लोग इसी के नीचे दबे रहे। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया। जानकारी यह भी मिल रही है कि हादसे के घायलों में किसी की बाजू कटी है तो किसी के सिर पर चोट आई है। दो की हालत बेहद ही नाजुक है। सूचना मिलते ही उपायुक्त डाॅ. आरके परुथी और डॉक्टर बिंदल ने भी मौके का जायजा लिया। Note :- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠 फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇 Facebook इंस्टाग्राम में फॉलो करें 👇👇👇👇 Insta...