Posts

Showing posts with the label kolkata lockdown extension

क्यों हो रही है 40 अप्रैल की सोशल मीडिया में चर्चा, जानिए

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो (शिवकुमार) एक मशहूर राष्ट्रीय निजी टीवी चैनल की गलती ने लोगों को चुटकी लेने पर मजबूर कर दिया। दरअसल महिला एंकर ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने चालीस अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि टीवी एंकर को अपनी गलती का एहसास हुआ, लेकिन तब तक तीर कमान से निकल चुकी थी। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर लोग हंसी मजाक के मूड में आ गए। किसी ने लिखा सचमुच दुनिया खत्म होने वाली है इसलिए लोग सठियाने लगे हैं।  krishnakant sharma @dehaati_ladka अब दुनिया वाकई खत्म होने के कगार पर है सब सठिया रहे है Breaking - lockdown extended to # 40_अप्रैल in west bengal 13 12:27 pm - 12 अप्रैल 2020 Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता krishnakant sharma के अन्य ट्वीट देखें एक अन्य कमेंट में एक शख्स ने कहा कि 40 अप्रैल को संयोग दिवस या प्रयोग दिवस के तौर पर मनाया जाना चाहिए। मजे की बात  ये कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर चालीस अप्रैल वाला कैलेंड...