Posts

Showing posts with the label nadaun

हमीरपुर: ड्यूटी को जाते समय अधिशाषी अभियंता की हार्ट अटैक से मौत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ हमीरपुर। (कश्यप) फ़ाइल फ़ोटो: नादौन सिविल हस्पताल अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार का हार्ट अटैक से निधन सुबह करीब 9:00 बजे जब अशोक कुमार अपने घर धनेटा क्षेत्र से हमीरपुर के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक बसारल गांव के पास उन्होंने अपना वाहन सड़क के किनारे लगा दिया और वे बेहोश हो गए, लोगों को इस बात की पता तक नहीं लगा कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है। कुछ ही देर बाद उनके बाहन के पास लोग एकत्रित होना शुरू हो गए और लोगों ने परिवार वालों को इस बारे सूचित किया। मौका पर पहुंचे परिजनों ने  अशोक को तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया परंतु अस्पताल में उनकी मौत हो गई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक लेखराज ने बताया कि अशोक कुमार की अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।  गौर रहे कि अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार 52 वर्षीय अपने पीछे पत्नी एक बेटा जो कि दसवीं कक्षा में पढ़ता है और बेटी ग्रेजुएशन कर रही है छोड़ गए हैं| मौका पर पहुंचे  अतिरिक्त थाना प्रभारी  चुन्नीलाल सहित पुलिस कर्मचारियों ने  परिवार वालों के ब्यान भी लिए | वही इस संबंध ...

एसडीएम नादौन से ऊंची आवाज में बोलना एक वकील को पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर। एसडीएम कार्यालय नादौन में एक अधिवक्ता और एसडीएम के बीच नोकझोंक हो गई। मामला तनावपूर्ण होने पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने अधिवक्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अधिवक्ता बुधवार को एसडीएम नादौन के पास एक विवाह के पंजीकरण को लेकर पहुंचा था। उसने एसडीएम के सामने ऊंची आवाज में बात करना शुरू कर दिया। एसडीएम के समझाने पर भी वह शांत नहीं हुआ। इसके चलतेकार्यालय  में आए अन्य लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता के मुंह से किसी नशीले पदार्थ की गंध आ रही थी। एसडीएम कार्यालय में गलत आचरण को लेकर पुलिस थाना में शिकायत की गई। पुलिस अधिवक्ता को साथ ले गई। एसडीएम किरण बड़ाना ने बताया कि अधिवक्ता का फोन पर भी उनसे बात करते हुए ठीक आचरण नहीं था। थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने भादंसं की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी के खून और यूरिन के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

नादौन के व्यास तट के किनारे खनन अपराध जोरों से

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो हमीरपुर। सूत्र संवाद   अवैधखनन देशद्रोह के समान जुर्म है इससे एक ओर जहां राजस्व की चोरी होती है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण प्रदूषित हो रहा। अवैधखनन देशद्रोह के समान जुर्म हैं। इससे एक ओर जहां राजस्व की चोरी होती है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। इसमें जो भी अधिकारी शामिल हैं वे भ्रष्ट हैं।  वहीं दूसरी ओर नादान पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है वे इनके खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही करने में सक्षम नहीं है। सूत्रों का कहना है कि यह अपराध व्यास तट के किनारे हर रोज सुबह-शाम हो रहा है। पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी यह अपराध करने वाले लोगों को किसी का भी डर नहीं है। Note :-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Correspondent Himachal Crime News  Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

5 मई को शादी, उससे पहले उड़ा लिया लुटेरों ने डेढ़ लाख रुपए

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो नादौन। राजेश जिला हमीरपुर के नादौन क्षेत्र में एसबीआई की शाखा कांगू की एक महिला के खाते से बिना एटीएम कार्ड और पिन साझा किए 1.59 लाख रुपए साफ हो गए हैं। विज्ञापन    मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन थाना क्षेत्र का है। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाना नादौन में दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पांच मई को महिला के बेटे की शादी है। शादी के लिए जब वह पैसे निकलवाने बैंक के एटीएम में गई तो उसे खाते से रुपए गायब होने का पता चला। पीड़ित संध्या देवी पत्नी रघुवीर चंद निवासी गांव तरकेड़ी ने बताया कि एक मई को वह कांगू में स्थित अपने खाते से पैसे निकलवाने गई तो उसके एटीएम से पैसे नहीं निकले। इसके बाद जब उसने बैंक में अपने खाते की जांच करवाई तो उसे पता चला कि उसके खाते में सिर्फ 51349 रुपए ही रह गए हैं।  जबकि उसके खाते में 2.10 लाख रुपए से ज्यादा रुपए थे। बाद में जब उसने छानबीन की तो पता चला कि खाते से 1 लाख 59 हजार रुपए निकल चुके हैं। पीड़िता  ने कहा कि उसने यह रुपय...