Posts

Showing posts with the label Una-Amb car accident

आपस में भिड़ी दो कारें, 5 की मौत 1 घायल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो  ऊना। जतिन फाइल फोटो:Accidental Car हिमाचल प्रदेश के अंब-ऊना हाईवे पर कुठियाड़ी में दो कारों की आमने सामने जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब लाया गया।  विज्ञापन यहां से दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान शिव (23) पुत्र प्रेम पाल निवासी इसपुर पंडोगा, वीरेंद्र (40) पुत्र कश्मीर सिंह निवासी खड्ड हरोली व ओम प्रकाश (81) पुत्र वीरपाल अंबाला के रूप में हुई है।  जानकारी के अनुसार शिव और वीरेंद्र सोमवार शाम करीब पांच बजे अपने किसी अन्य साथी के साथ कार में अंब की ओर आ रहे थे। इस दौरान कुठियाड़ी पहुंचने पर उनकी विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार के साथ जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें शिव और वीरेंद्र के साथ दूसरी कार में सवार ओम प्रकाश भी गंभीर रूप से घायल हो गया।  अम्ब के  थाना प्रभारी  गौरव भारद्वाज का कहना है कि पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू क...