Posts

Showing posts with the label SHO nadaun

हमीरपुर: SHO नादौन रिश्वत लेकर फ़रार, विजिलेंस टीम के ऊपर गाड़ी चढ़ाने के किए प्रयास

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ हमीरपुर। संदीप   जैन   जिला हमीरपुर के नादौन पुलिस थाने में तैनात एसएचओ पर रिश्वत लेने और बाद में रिश्वत के पैसों सहित फरार होने के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को एसएचओ को रंगे हाथ गिरफ्तार करने पहुंची विजिलेंस टीम को पैसे लेकर चकमा देकर एसएचओ अपनी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गया। यही नहीं, बताते हैं कि जब विजिलेंस टीम एसएचओ को पकडऩे लगी, तो उसने उन पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। विजिलेंस टीम ने सड़क से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। अंतिम सूचना मिलने तक फरार एसएचओ की गाड़ी विजिलेंस ने बरामद कर ली है, लेकिन एसएचओ अभी तक पकड़ में नहीं आया है। विजिलेंस को मिली शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लागाया कि एसएचओ नादौन ने मवेशियों को पठानकोट लेने जाने की अनुमति देने के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और पैसा न देने पर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी थी। शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने एसएचओ को रंगे हाथ पकडऩे के लिए जाल बिछाया था। बताते हैं कि एसएचओ अपनी निजी कार से मौके पर पहुंचा और शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ले ली। इसी बीच जब विजिलेंस की ट...