Posts

Showing posts with the label sdm kiran

एसडीएम नादौन से ऊंची आवाज में बोलना एक वकील को पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर। एसडीएम कार्यालय नादौन में एक अधिवक्ता और एसडीएम के बीच नोकझोंक हो गई। मामला तनावपूर्ण होने पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने अधिवक्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अधिवक्ता बुधवार को एसडीएम नादौन के पास एक विवाह के पंजीकरण को लेकर पहुंचा था। उसने एसडीएम के सामने ऊंची आवाज में बात करना शुरू कर दिया। एसडीएम के समझाने पर भी वह शांत नहीं हुआ। इसके चलतेकार्यालय  में आए अन्य लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता के मुंह से किसी नशीले पदार्थ की गंध आ रही थी। एसडीएम कार्यालय में गलत आचरण को लेकर पुलिस थाना में शिकायत की गई। पुलिस अधिवक्ता को साथ ले गई। एसडीएम किरण बड़ाना ने बताया कि अधिवक्ता का फोन पर भी उनसे बात करते हुए ठीक आचरण नहीं था। थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने भादंसं की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी के खून और यूरिन के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।