पाकिस्तानी द्वारा खालीस्थान की सारे फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर पर बनाए फेक अकाउंट:- सूत्र
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो चंडीगढ़ || भारत के विरोधी पाकिस्तान के लोगों ने भारत के खिलाफ एक नई तरकीब अपनाई गई है। वे फेसबुक यूट्यूब टि्वटर आदि सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भारत के नौजवान युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काने की साजिश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार ज्यादातर फेसबुक में जितनी भी खालीस्थान की आईडी बनी हुई है वे पाकिस्तान से हैंडल की जा रही है। भारत के नौजवान सिखों को भड़काने की साजिश पाकिस्तान सोशल मीडिया के द्वारा कर रहा है। हम युवाओं से आग्रह करते हैं कि भारत के खिलाफ कोई भी सोशल मीडिया द्वारा अकाउंट पर कतई विश्वास न करिए। भारत के हीरो भगत सिंह ने अपनी जान खालीस्थान के लिए नहीं दी थी बल्कि उन्होंने हिंदुस्तान के लिए दी थी। तो कृपा करके धर्म की आड़ में अपने देश के खिलाफ न जाइए। Report:-Correspondent ©:-HCN Himachal Crime News HP Bureau Home