Posts

Showing posts with the label bjp worker

दर्दनाक हादसा:CM की रैली को जाते हुए 5 भाजपा कार्यकर्ता की मौत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। संवादाता मण्डी जिला में हुए हादसे में 5 लोगो की मौत हो गयी । पुलिस जानकारी के अनुसार आल्टो कार में 6 लोग सवार थे जो कि भातकीधार में हो रहि सीएम की चुनावी रैली के लिए जा रहे थे। विज्ञापन   ये सबी भाजपा कार्यकर्ता थे।बगचनोगी से 1 किलोमीटर पीछे ही कार गिर गयी।कार सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।हादसे में मोके पे ही 5 लोगो की मौत हो गयी।कार चालक खेम सिंह पुत्र खान सिंह छेड़ा निवासी जिला मण्डी को गम्भीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उपचार जारी है। कार चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है हादसे के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से शवो को निकाल दिया गया है और शवों का अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है. Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Correspondent Himachal Crime News  Bureau ...