Posts

Showing posts with the label sdm nadaun

नादौन: निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान टैंट और खान-पान के लिए निविदाएं 22 तक

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ नादौन।  ब्यूरो लोकसभा चुनाव 2024 की निर्वाचन प्रक्रिया की अवधि में नादौन में अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रशिक्षण, रिहर्सल, मतदान डयूटी और मतगणना डयूटी इत्यादि के दौरान टैंट और खान-पान की व्यवस्था के लिए इच्छुक फर्मों एवं व्यवसायियों से मोहरबंद लिफाफे में निविदाएं 22 मार्च शाम 3 बजे तक आमंत्रित की गई हैं।  एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 40-नादौन की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपराजिता चंदेल ने बताया कि इसके निविदा फार्म मिनी सचिवालय नादौन के कमरा संख्या 306 में 22 मार्च सुबह 11 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं।         उन्हांेने बताया कि निविदा सीलबंद लिफाफे में 22 मार्च शाम 3 बजे तक  एसडीएम कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए। इसी दिन शाम 4 बजे ये निविदाएं खोल दी जाएंगी। इच्छुक फर्माें को आधे घंटे के भीतर धरोहर राशि जमा करवानी होगी अन्यथा  निविदा रद्द मानी जाएगी। Note :-   हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Cri...

एसडीएम नादौन से ऊंची आवाज में बोलना एक वकील को पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर। एसडीएम कार्यालय नादौन में एक अधिवक्ता और एसडीएम के बीच नोकझोंक हो गई। मामला तनावपूर्ण होने पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने अधिवक्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अधिवक्ता बुधवार को एसडीएम नादौन के पास एक विवाह के पंजीकरण को लेकर पहुंचा था। उसने एसडीएम के सामने ऊंची आवाज में बात करना शुरू कर दिया। एसडीएम के समझाने पर भी वह शांत नहीं हुआ। इसके चलतेकार्यालय  में आए अन्य लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता के मुंह से किसी नशीले पदार्थ की गंध आ रही थी। एसडीएम कार्यालय में गलत आचरण को लेकर पुलिस थाना में शिकायत की गई। पुलिस अधिवक्ता को साथ ले गई। एसडीएम किरण बड़ाना ने बताया कि अधिवक्ता का फोन पर भी उनसे बात करते हुए ठीक आचरण नहीं था। थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने भादंसं की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी के खून और यूरिन के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।