Posts

Showing posts with the label Kotkhai gudiya gangrape murder case

सरकार ने आईजी जहूर जैदी को किया सस्पैंड

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। विकास नाथ Zahur H. Zaidi I.P.S सरकार ने आईपीएस अधिकारी के खिलाफ बड़ी करवाई की है। कोर्ट के आदेश पर सरकार ने आईजी जहूर जैदी को सस्पैंड कर दिया है। अदालत के आदेशों के बाद प्रदेश सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पैंड करने का निर्णय लिया है। गौर हो कि गुडिय़ा केस से जुड़े पुलिस लॉकअप हत्याकांड मामले में बीते बुधवार को अदालत में सुनवाई हुई थी। इस दौरान कमांडैंट थर्ड आईआरबी सौम्या साम्बशिवन की भी गवाही हुई। उन्होंने आईजी जैदी के खिलाफ  एक एप्लीकेशन भी अदालत में दी थी, जिस पर सीबीआई की विशेष अदालत ने प्रदेश पुलिस महानिदेशक को एक नोटिस जारी किया है। सौम्या साम्बशिवन ने दिया था यह बयान Soumya Sambasivan IPS नोटिस के जरिए मामले को देखने और आईजी जहूर जैदी के खिलाफ  कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। आईपीएस अधिकारी सौम्या साम्बशिवन ने एप्लीकेशन दायर करते हुए कहा था कि आईजी जैदी ने पक्ष में गवाही देने के लिए उन पर दवाब बनाया और उन्हें मानसिक दबाव झेलना पड़ा, ऐसे में मामले का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने काननू के मुताबिक एक्शन...

कोटखाई गुड़िया केस:लॉक-अप में सूरज हत्या मामले में पूर्व डीएसपी को मिली हाई कोर्ट से जमानत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो शिमला। सूत्र संवाददाता कोटखाई थाना में सूरज कस्टोडियल मौत के मामले में ठियोग के पूर्व डीएसपी मनोज जोशी को उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी है। हाल ही में पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को भी स्थाई जमानत मिल गई थी। इसी आदेश के तहत पूर्व डीएसपी को भी उच्च न्यायालय ने जमानत दी है।  विज्ञापन उल्लेखनीय है कि इस मामले में पूर्व आईजी जहूर जैदी को सुप्रीम कोर्ट ने 5 अप्रैल को जमानत दी थी। सूरज कस्टोडियल मौत के मामले में सीबीआई ने कांस्टेबल से आईजी स्तर के अधिकारियों पर एक ही तरह की चार्जशीट दाखिल की थी, जिस पर ट्रायल कोर्ट ने भी अक्षरश: चार्जफ्रेम किया था।  इस मामले में खास बात यह भी है कि सुप्रीम कोर्ट में पूर्व आईजी की जमानत याचिका पर तीन न्यायधीशों की खंडपीठ ने आदेश जारी किए थे। इसमें खुद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस भी शामिल थे। सूरज कस्टोडियल मौत में पूर्व डीएसपी मनोज जोशी की गिरफ्तारी 29 अगस्त 2017 को हुई थी। हिमाचल हाईकोर्ट ने 19 जुलाई 2017 को गुडिया व सूरज हत्याका...