Posts

Showing posts with the label Covid-19

Unlock 1: जानिए लॉकडाउन 5.0 में 1 जून से देश में क्या कुछ बदल जाएगा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो नेशनल। कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने का एलान कर दिया है. इसे अनलॉक-1 का नाम दिया गया है. यानी इस बार कई चीजों की छूट देने का फैसला किया गया है. गृह मंत्रालय ने इसको लेकर गाइडलाइंस जारी किए हैं. इसमें धार्मिक संस्थान और शॉपिंग मॉल को खोलने की घोषणा की गई है. क्या खुलेगा? आठ जून से शॉपिंग मॉल खोलने की इजाजत होगी. आठ जून से जिन गतिविधियों को अनुमति दी जाएंगी उनमें लोगों के लिए धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां और दूसरी होटल सेवाएं शामिल होंगी. कंटेनमेंट जोन के बाहर प्रतिबंधित गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक देश भर में लागू होगा. फेज-3 में स्थिति की समीक्षा के बाद ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों, मेट्रो, सिनेमा, जिम, स्वीमिंग पुल, बार, असेंबली हॉल को खोलने का फैसला होगा. जुलाई में फेज-2 में स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर फैसला होगा इंटर स्टेट परिवहन पर रोक नहीं होगी, हालांकि राज्य चाहें तो इस परिवहन को नियंत्रित कर सकता है, लेकिन इसके लिए पहले से लोगों को बताना होगा. स्थिति का आकलन करने के ...

अब 1 जून से HRTC के साथ निजी बसों कि भी होगी आवाजाही

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला।  प्रदेश में अब 1 जून से एचआरटीसी की बसों के साथ प्राइवेट बसें भी अब सड़कों पर दौड़ेंगी और लोगों को परिवहन सुविधा मिलेगी। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के आश्वासन के बाद निजी बस ऑप्रेटर्स संघ ने यह फैसला लिया है। मंत्री व निजी बस ऑप्रेटर्स में हुई करीब 3 घंटे की बैठक में बस ऑप्रेटर्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई, जिन्हें परिवहन मंत्री ने सुना और निजी बस ऑप्रेटर्स को आश्वासन भी दिया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखा जाएगा और सरकार हरसंभव मदद बस ऑप्रेटर्स की करेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सरकार प्रदेश के सभी निजी बस ऑप्रेटर्स पर बसें चलाने के लिए कोई दबाव नहीं बनाएगी। जिन ऑप्रेटर्स के पास पैसे नहीं वे न चलाएं बसें प्रदेश के जिन बस ऑप्रेटर्स के पास बसों को चलाने के लिए पैसे नहीं हैं या अन्य कोई समस्या है तो वे बसें न चलाएं लेकिन अन्य ट्रांसपोर्टर्स जो बसों को चलाने में सक्षम हैं, वे बसें चलाएं ताकि इस संकट की घड़ी में लोगों को सुरक्षित परिवहन सेवा मिल सके। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि परिवहन विभाग हर सप्ताह...

नादौन का वो शायर जो अपनी शायरी से कर रहा कोरोना से जागरूक

Image
  हिमाचल क्राइम न्यूज़ हमीरपुर। ब्यूरो कोविड19 महामारी के बढ़ते मामले से सीएम जयराम ठाकुर ने प्रशासन को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं तो वही ज़िला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र नादौन के कवि व शायर मुनीश वालिया उर्फ 'तन्हा' अपनी शायरी से लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रहे है। मुनीश तन्हा वैसे तो जल शक्ति विहभाग में कार्यरत है लेकिन शायरी में भी वे अपना हाथ आजमाते रहे है। मुनीश का जन्म 27 अक्टूबर 1968 को नादौन में हुआ। वे शायरी के साथ साथ एक कवि एवम ग़ज़लकार भी है। मुनीश तन्हा प्रदेशभर में कई कवि समेलन में भाग ले चुके है। वे हिमाचल के अतिरिक्त भारत के हर कोने में अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह चुके है। आपको बता दे वे देश के क्रांतिकारी भगत सिंह, इन्द्रपाल, यशपाल व बाबा खाँसीराम के ऊपर कई ग़ज़ल लिख चुके है। 

क्यों हो रही है 40 अप्रैल की सोशल मीडिया में चर्चा, जानिए

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो (शिवकुमार) एक मशहूर राष्ट्रीय निजी टीवी चैनल की गलती ने लोगों को चुटकी लेने पर मजबूर कर दिया। दरअसल महिला एंकर ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने चालीस अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि टीवी एंकर को अपनी गलती का एहसास हुआ, लेकिन तब तक तीर कमान से निकल चुकी थी। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर लोग हंसी मजाक के मूड में आ गए। किसी ने लिखा सचमुच दुनिया खत्म होने वाली है इसलिए लोग सठियाने लगे हैं।  krishnakant sharma @dehaati_ladka अब दुनिया वाकई खत्म होने के कगार पर है सब सठिया रहे है Breaking - lockdown extended to # 40_अप्रैल in west bengal 13 12:27 pm - 12 अप्रैल 2020 Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता krishnakant sharma के अन्य ट्वीट देखें एक अन्य कमेंट में एक शख्स ने कहा कि 40 अप्रैल को संयोग दिवस या प्रयोग दिवस के तौर पर मनाया जाना चाहिए। मजे की बात  ये कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर चालीस अप्रैल वाला कैलेंड...