क्यों हो रही है 40 अप्रैल की सोशल मीडिया में चर्चा, जानिए
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो
(शिवकुमार)
(शिवकुमार)
एक मशहूर राष्ट्रीय निजी टीवी चैनल की गलती ने लोगों को चुटकी लेने पर मजबूर कर दिया। दरअसल महिला एंकर ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने चालीस अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि टीवी एंकर को अपनी गलती का एहसास हुआ, लेकिन तब तक तीर कमान से निकल चुकी थी। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर लोग हंसी मजाक के मूड में आ गए। किसी ने लिखा सचमुच दुनिया खत्म होने वाली है इसलिए लोग सठियाने लगे हैं।
अब दुनिया वाकई खत्म होने के कगार पर है
सब सठिया रहे है
Breaking - lockdown extended to #40_अप्रैल in west bengal
एक अन्य कमेंट में एक शख्स ने कहा कि 40 अप्रैल को संयोग दिवस या प्रयोग दिवस के तौर पर मनाया जाना चाहिए। मजे की बात ये कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर चालीस अप्रैल वाला कैलेंडर भी जारी कर दिया। #40_अप्रैल हैश टैग से ट्विटर पर इस बारे में खूब कमेंट्स आ रहे हैं।
कुछ लोग अपने खास दिन मसलन शादी ब्याह का दिन 40 अप्रैल को तय कर रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया पर ही न्यौता भी दिया जा रहा है।
Comments
Post a Comment