बाहर रह रहे हिमाचलीयों के खुले कांगड़ा जिले के दरबार, परमिट के माध्यम से होगी कंट्री

हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो 
कांगड़ा। विशेष संवाददाता

कोविड-19 के चलते लगाए गए कर्फ्यू के कारण बाहरी राज्यों में फंसे लोग भी अब कांगड़ा में अपने-अपने घरों को आ सकते हैं। रविवार से ऐसे लोगों की भी घर वापसी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए बाकायदा प्रशासन की ओर से परमिट जारी किए जाएंगे। जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि बाहरी राज्यों में फंसे कांगड़ा जिला के लोगों को आने के लिए परमिट जारी करने का प्रावधान रखा है तथा सीमांत क्षेत्रों में लगाए गए नाकों पर उनकी स्वास्थ्य जांच की जाएगी। उसके पश्चात उनको अपने घरों में 14 दिनों तक क्वारंटाइन होना पड़ेगा तथा इसकी निगरानी भी की जाएगी।

जिला में कर्फ्यू में ढील का समय 4 घंटे तक

जिला में कर्फ्यू में ढील का समय अब सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इस दौरान ब्रांडेड मॉल, ब्यूटी पार्लर, हेयर शैलून, शराब के ठेकों, होटल, कैफे तथा रेस्तरां तथा हलवाइयों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें इस समयावधि तक खुली रहेंगी। जिला में जो दुकानें 27 अप्रैल सोमवार को बंद रहती हैं वे 26 अप्रैल रविवार से अपनी दुकानें खोल सकते हैं। इसके साथ ही नागरिकों को सुबह साढ़े 5 बजे से लेकर 7 बजे तक वॉक तथा रनिंग करने की अनुमति प्रदान की है। नागरिकों को मास्क लगाना जरूरी होगा।

जिला के विभिन्न उपमंडलों में फंसे लोग बिना पास जा सकेंगे घर

इसके अलावा जिला में ऑटो, ट्रक, ट्रैक्टर, वैल्डिंग तथा कृषि उपकरणों की मुरम्मत की दुकानें प्रतिदिन सुबह 8 से 2 बजे तक खुलेंगी। उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न उपमंडलों में फंसे लोग अब बिना पास के जिला के भीतर अपने-अपने घरों में जा सकेंगे। ये लोग भी सुबह 8 से दोपहर 12 बजे के बीच ही अपने-अपने घर जा सकेंगे तथा इसके लिए पास की भी आवश्यकता नहीं होगी।

निजी स्तर पर निर्माण कार्य शुरू करने कुछ शर्तों के साथ छूट

उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन के दूसरे चरण में मनरेगा के निर्माण कार्यों, सड़क, पेयजल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों तथा निजी स्तर पर निर्माण कार्य में कुछ शर्तों के साथ आरंभ करने के लिए छूट प्रदान करने के आदेश दिए गए हैं। इसमें निजी निर्माण कार्यों के  लिए भी मंजूरी दी गई है। इसमें साइट के नजदीक ही लेबर उपलब्ध हो तथा उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं होनी चाहिए।

आईटी रिपेयर की दुकानें सोमवार और वीरवार ही खुलेंगी

जिलाधीश ने कहा कि इस राहत के बावजूद आईटी रिपेयर की दुकानें तथा बुक स्टोर प्रत्येक सोमवार तथा वीरवार को ही खुलेंगे। इन दोनों दिनों में यह दुकानें भी सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुली रहेंगी।

औद्योगिक क्षेत्रों तथा वनीकरण की गतिविधियों में दी छूट 

जिलाधीश राकेश प्रजापति ने कहा कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार उद्योगों तथा वनीकरण की गतिविधियों में छूट प्रदान की गई है। इसमें महाप्रबंधक जिला उद्योग विभाग को निगरानी तथा अन्य अनुमतियों के लिए प्राधिकृत किया गया है, साथ ही वनीकरण गतिविधियों, आग से जंगलों के बचाव के लिए भी जिला वन अधिकारी निर्धारित निर्देशों के अनुसार कार्य करवाने के लिए प्राधिकृत हैं। इसमें कोविड-19 का प्रोटोकॉल तथा उचित सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।

नो मास्क, नो एंट्री अभियान होगा आरंभ

जिलाधीश ने कहा कि जिला में अपने घरों से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अब जरूरी होगा क्योंकि कर्फ्यू में ढील के समय में बढ़ौतरी की गई है। इसके साथ ही अन्य दुकानें भी खोली जा रही हैं जिसके चलते लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से नो मास्क नो एंट्री अभियान भी आरंभ किया जाएगा। मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ  आवश्यक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

21 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव 

जिलाधीश ने कहा कि कांगड़ा जिला में शनिवार को कोरोना के 21 सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों की आवाजाही पर पूर्णतय: अंकुश लगाया जा चुका है। सीमांत क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाई गई है और लोगों से घरों में ही रहने की हिदायतें दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि गांव या परिवार में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों के बारे में प्रशासन को सूचना अवश्य दें ताकि परिवार एवं समाज को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके।

जिला के स्वास्थ्य संस्थानों में ही करवाएं चैकअप

जिला के साथ लगते पठानकोट क्षेत्र के 1 निजी अस्पताल में चिकित्सक के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद जिला में भी अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने जिला के लोगों से अपील की है कि वह जिला से बाहर के अस्पतालों का रुख न करें। जिला में स्थित स्वास्थ्य संस्थानों में ही अपना चैकअप व उपचार की सुविधा प्राप्त करें।

2 दिनों में उचित मूल्य की दुकानों में पहुंचेगा पूरा राशन


जिला कांगड़ा की उचित मूल्य की दुकानों में आ रही राशन की कमी को भी पूरा किया जाएगा। जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विभाग नरेंद्र धीमान ने बताया कि उचित मूल्यों की दुकानों में पूरा राशन न मिलने की शिकायतें पहुंच रही हैं। विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को पूरा राशन मिले। उन्होंने बताया कि 2 दिनों में सभी उचित मूल्यों की दुकानों में पूरा राशन उपलब्ध हो जाएगा। जिससे कि  उपभोक्ताओं को बार-बार डिपुओं का रुख न करना पड़े।



Note:- हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या  मेल करेंhimachalcrimenews@gmail.com


Himachal Crime News
Correspondent or People's servant




  •  फेसबुक पेज को लाइक करें
  • 👇👇👇👇
  •  Facebook
  • इंस्टाग्राम में फॉलो करें
  • 👇👇👇👇
  • Instagram
  • यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
  • 👇👇👇👇
  • You Tube

Comments

जरा अन्य खबरों पर भी डाले नज़र

दुखद हादसा: पिकअप के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत, रस्सी से निकाले शव

सुक्खू सरकार और राज्यपाल में तकरार बढ़ी, राजपाल की दो टूक, पढ़ें पूरा mamla

कोरोना कि तरह HMPV वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी

शिमला: पुलिस का रंजन गैंग पर एक्शन जारी, 2 चिट्ठा तस्कर युवतियां गिरफ्तार

ऊना: 15 साल कि नाबालिग के साथ 21 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

सुक्खू सरकार ने बनाई लिस्ट, 2025 से इन लोगों नहीं मिलेगी बिजली की सब्सिडी

बम की तरह फटा मोबाइल फोन, 20 साल की युवती की मौत, 7 दिन तक जूझती रही किरण, लेकिन होश ना आया

हमीरपुर: कड़ाके कि ठंड में टैंट में रहने को मजबूर, सुक्खू सरकार से लगाई गुहार

दिवाली से पहले बुझ गए 5 घरों के 'चिराग', बहन की डोली ससुराल छोड़कर लौट रहे थे घर

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, यातयात प्रभावित होने दर्जनों गाड़ियां ट्रैफिक जाम में फंसी