कोटखाई गुड़िया केस:लॉक-अप में सूरज हत्या मामले में पूर्व डीएसपी को मिली हाई कोर्ट से जमानत
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। सूत्र संवाददाता कोटखाई थाना में सूरज कस्टोडियल मौत के मामले में ठियोग के पूर्व डीएसपी मनोज जोशी को उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी है। हाल ही में पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को भी स्थाई जमानत मिल गई थी। इसी आदेश के तहत पूर्व डीएसपी को भी उच्च न्यायालय ने जमानत दी है। विज्ञापन उल्लेखनीय है कि इस मामले में पूर्व आईजी जहूर जैदी को सुप्रीम कोर्ट ने 5 अप्रैल को जमानत दी थी। सूरज कस्टोडियल मौत के मामले में सीबीआई ने कांस्टेबल से आईजी स्तर के अधिकारियों पर एक ही तरह की चार्जशीट दाखिल की थी, जिस पर ट्रायल कोर्ट ने भी अक्षरश: चार्जफ्रेम किया था। इस मामले में खास बात यह भी है कि सुप्रीम कोर्ट में पूर्व आईजी की जमानत याचिका पर तीन न्यायधीशों की खंडपीठ ने आदेश जारी किए थे। इसमें खुद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस भी शामिल थे। सूरज कस्टोडियल मौत में पूर्व डीएसपी मनोज जोशी की गिरफ्तारी 29 अगस्त 2017 को हुई थी। हिमाचल हाईकोर्ट ने 19 जुलाई 2017 को गुडिया व सूरज हत्याका...