Posts

Showing posts with the label murder case

पुल के नीचे मिली लाश, पेपर देने कॉलेज गई थी छात्रा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा। विकास खुंडियां  में पालमपुर रोड पर धारनाला पुल के नीचे एक 19 वर्षीय युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. युवती पिछले दो दिन से लापता थी और उसकी पहचान शबनम पुत्री गुरदास राम निवासी मरहेड़ तहसील और थाना खुंडिया के रूप में हुई है. विज्ञापन    बताया जा रहा है कि युवती खुंडियां कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी और सोमवार को मैथ्स का पेपर देने कॉलज गई थी, लेकिन जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने थाना खुंडिया के लिए निकले. परिजनों ने पुल के नीचे देखी लाश इस बीच परिजनों ने खुंडियां में पड़ते एक पुल के नीचे बेटी को मृत अवस्था में पाया. इसकी सूचना लड़की के पिता ने पुलिस को दी, जिस पर  थाना प्रभारी  खुंडियां अश्वनी शर्मा सहित टीम मौके पर पहुंची और लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इस मामले को लेकर परिजनों सहित सभी के बयान कलमबद्ध कर सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डी.एस.पी. ज्वालाजी तिलक...