Posts

Showing posts with the label CM Sukhu

सुक्खू कैबिनेट मीटिंग: यहां समझे सरल भाषा में लिए गए फैसल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  शिमला। संजय आहलूवालिया फाइल फ़ोटो  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की।   मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना शुरू की जाएगी, जिसका उद्देश्य विधवाओं, निराश्रित महिलाओं, तलाकशुदा महिलाओं और दिव्यांग अभिभावकों को अपने बच्चों का पालन-पोषण और शिक्षा प्रदान करने में सहयोग प्रदान करना है।  राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना-2023 के तहत ई-टैक्सियों की खरीद के लिए 10 प्रतिशत मार्जिन मनी जमा कराने और बैंक द्वारा ऋण की किश्त के वितरण के उपरान्त तीन माह के भीतर 50 प्रतिशत उपदान प्रदान करने को मंजूरी दी गई।  शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में पहले से दाखिल बच्चों के लिए आयु में छः माह की छूट को स्वीकृति प्रदान की गई।  इंस्पेक्टर, जेल अधिकारियों और हिमाचल प्रदेश सचिवालय के सुरक्षा गार्डों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में रियायती यात्रा के मासिक शुल्क को 110 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिमाह करने को स्वीकृति प्रदान की गई।  जिला कांगड़ा में एक नया उप...

PM नरेंद्र मोदी से मिले CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश के लिए मांगा आर्थिक पैकेज

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ नई दिल्ली।  एडिटर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीएम मोदी को हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान के बारे में अवगत कराया. उन्होंने पीएम से हिमाचल को जल्द अंतरिम राहत राशि जारी करवाने का अनुरोध किया है. साथ ही बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम भेजने पर उनका धन्यवाद किया. मुख्यमंत्री सुक्खू ने पीएम मोदी से हिमाचल के लिए विशेष आर्थिक पैकेज मांगा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने Tweet कर लिखा कि 'आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण विकासात्मक मुद्दों पर सार्थक चर्चा की. इस मौके पर प्रधानमंत्री को प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान से भी अवगत करवाया. श्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को आपदा की इस विकट स्थिति से निकलने के लिए केंद्र से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है'. राहुल गांधी से भी मिले सीएम : मुख्यमंत्री ...