Posts

Showing posts with the label himachal news

हिमाचल DGP के अफसरों को आदेश, बाकी काम छोड़ो, पहले कोर्ट जाकर गवाही दो

Image
DGP Sanjay Kundu in Mandi: संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल पुलिस ने आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रही कंपनी के सीईओ को पत्र लिखकर आधार कार्ड के लिमिटेड एक्सेस की मांग की है. source https://hindi.news18.com/news/himachal-pradesh/mandi-himachal-dgp-sanjay-kundu-mandi-tour-hpvk-3558824.html

Quarantine केंद्र से भागा युवक, चढ़ा पुलिस के हथे

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ऊना। सहयोगी संवाददाता चिंतपूर्णी के यात्री निवास में संस्थागत क्वारंटाइन युवक वीरवार की सुबह दीवार फांदकर फरार हो गया। इसके तुरंत बाद क्षेत्र की पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया गया और करीब साढ़े 9 बजे दौलतपुर पुलिस ने उसे पकड़ लिया तथा राहत की सांस ली। मिली जानकारी के अनुसार फरार युवक विशाल मूल रूप से नेपाल का निवासी है जो दिल्ली से जालंधर होते हुए हिमाचल बॉर्डर पर पहुंचा था और चिंतपूर्णी में संस्थागत क्वारंटाइन था। इसका कोरोना टैस्ट हो चुका था और इसकी रिपोर्ट भी नैगेटिव थी तथा क्वारंटाइन अवधि 12 जून को समाप्त हो रही थी। अब इसे युवक की नासमझी कहें या मजबूरी कि किन परिस्थितियों में वह भागा और चिंतपूर्णी से करीब 12 किलोमीटर पैदल चलकर भद्रकाली पहुंच गया। पुलिस मुस्तैद तो कैसे भागा युवक क्वारंटाइन सैंटर चिंतपूर्णी से युवक के भागने से कई प्रकार के सवाल प्रशासन पर खड़े हो रहे हैं कि यदि पुलिस मुस्तैद है तो फिर युवक कैसे भाग निकला। गनीमत यह रही कि युवक को किसी वाहन में लिफ्ट नहीं मिली और वह पैदल ही चलता हुआ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। क्या बोले पुलिस के अधिकारी दौलतपुर चौकी प्रभा...

जयराम सरकार बढ़ाएगी हिमाचल की हरियाली, 500 को रोजगार, GI टैग और भी कुछ, पढ़िए

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। न्यूज़ डेस्क मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि वर्ष 2030 तक राज्य के कुल क्षेत्र का 30 प्रतिशत क्षेत्र वन आवरण के अधीन लाने का लक्ष्य रखा गया है जोकि वर्तमान में 27.72 प्रतिशत है। राज्य सरकार ने वर्ष 2020-21 में 12,000 हैक्टेयर भूमि पर पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा है जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 3,000 हैक्टेयर अधिक है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वन विभाग 1 करोड़ पौधे रोपित करेगा। आगामी वर्षों में इसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा ताकि वर्ष 2030 तक 30 प्रतिशत क्षेत्र पर वन आवरण विकसित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 2020-21 में 15 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा है। इन दो योजनाओं के तहत 200 हैक्टेयर भूमि में किया जाएगा पौधरोपण मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2018-19 में ‘‘सामुदायिक वन संवर्धन योजना’’ एवं ‘‘विद्यार्थी वन मित्र योजना’’ आरंभ की थी। ‘‘सामुदायिक वन संवर्धन योजना’’ के अंतर्गत 2020-21 में साझा वन प्रबंधन समितियों/ग्राम वन विकास समितियों के माध्यम से 200 हैक्टेयर भू...

हिमाचल राज्य में 460 पंचायतें बनाने का आह्वान

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। दीक्षा सूद पंचायती राज विभाग को 460 नई ग्राम पंचायतों के निर्माण के लिए अनुरोध प्राप्त हुए हैं, क्योंकि सरकार अभी भी कार्य करने के लिए तय की जाने वाली कसौटी पर विचार कर रही है। इस मुद्दे पर पिछली कैबिनेट बैठक में चर्चा की गई थी और 25 फरवरी को होने वाली अगली बैठक में इसे अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। सूत्रों ने कहा कि सरकार नई पंचायतों के निर्माण के लिए भौगोलिक दूरी के बजाय जनसंख्या मानदंड को अपनाने की संभावना थी। राज्य में 3,226 पंचायतें हैं। आखिरी बार 2005 में ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन हुआ था। नई पंचायतों के निर्माण के लिए सरकार को 460 प्रतिनिधित्व मिले हैं। इस प्रक्रिया को अब शुरू किया गया है क्योंकि पंचायती राज चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं। सरकार जनसंख्या मानदंड पर निर्भर होने की संभावना है क्योंकि दूरी के संबंध में सटीक आंकड़ों की अनुपस्थिति एक समस्या है। इसके अलावा, यह भी निश्चित नहीं है कि सड़क या हवाई दूरी से पैदल दूरी को ध्यान में रखना चाहिए या नहीं। कुछ मामलों में पंचायतों के पुनर्गठन के अनुरोध हैं जहां यह दो...

हमीरपुर:मामा को मौत के घाट उतारने वाला भांजा गिरफ्तार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर। संवाद सूत्र प्रदेश के जिला हमीरपुर  के क्षेत्र नादौन पुलिस ने कांगू में रफीक मोहम्मद की हत्या के आरोप में हमीरपुर के गांव शस्त्र (दड़ूही) के आमिर खान (23) पुत्र हाकमद्दीन को गिरफ्तार किया है। आमिर खान रिश्ते में मृतक रफीक का भांजा लगता है। इस हत्याकांड में और कौन-कौन संलिप्त हैं, इसकी जांच करने में पुलिस जुटी हुई है। फोरैंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले के तथ्य जुटाने में जुट गई है। हत्या के आरोपी आमिर खान की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त एसएचओ चुनी लाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, जिसे सोमवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। क्या था मामला 👇👇👇👇 https://www.facebook.com/320313508033909/posts/2837696389628929/?app=fbl Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠 ...

किन्नौर: भारी बर्फबारी के चलते जिला किन्नौर ने ओढ़ी सफेद चादर

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो  किन्नौर। सचिन नेगी सोमवार शाम से हो रही लगातार बर्फबारी के कारण जिला में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ सहित ऊंचाई और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रहे हिमपात के कारण जिला किन्नौर ने सफेद चादर ओढ़ ली है। किन्नौर में इस हिमपात के कारण जिला में जहां एक और शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं दूसरी ओर जिला किन्नौर के सभी संपर्क सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही भी बिल्कुल बंद हो गई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। वहीं रिकांगपिओ से शिमला की ओर तो यातायात सामान्य रूप से चल रहा है, लेकिन एनएच-5 पूह काजा की ओर स्किबा और नाको के पास मार्ग के अवरुद्ध होने से वाहनों की आवाजाही बंद है। जिला में खराब मौसम के चलते मंगलवार को भी रूक रूक कर हिमपात जारी था जबकि निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में मंगलवार को लगभग 6 इंच ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। जबकि जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों छितकुल, नेसंग, कुनू चारंग व रक...

वीरभद्र-सुखराम साथ चले तो मुश्किल होगी भाजपा की राह

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो (अजय)  मंडी  ||   वीरभद्र सिंह और राजनीति में चाणक्य कहे जाने वाले  पंडित सुखराम, अगर दोनों एकसाथ कांग्रेस में आए तो भाजपा के लिए चुनौती बन सकता है। मज़ेदार बात तो यह है कि इन दोनों दिग्गज कांग्रेस नेताओं के सामने मुख्यमंत्री जयराम को अपने गृह जिले की सीट बचाने के लिए चुनावी रण लड़वाना है। ऐसे में एक तरफ जहां वीरभद्र सिंह और सुखराम के सामने आपसी समन्वय स्थापित करने की चुनौती होगी तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री को गृह जिले की संसदीय सीट को बचाना है।               इस तरह से मंडी हॉट सीट भाजपा की प्रतिष्ठा का सवाल भी बन गई है। उधर, चुनावों से ऐन पहले सुखराम के पोते आश्रय के साथ कांग्रेस में शामिल होने के बावजूद इस सीट पर कांग्रेस की स्थिति वीरभद्र सिंह के रुख पर भी निर्भर करेगी। देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस मंडी सीट के चुनावी समर में भितरघात कैसे पार पाती है। इसी कसौटी से भाजपा को भी गुजरना होगा, क्योंकि रामस्वरूप शर्मा को टिकट मिलने से पार्टी के बड़े चेहरों के समर्थक खासे नाराज हैं।  ...

दर्दनाक हादसा:मकान की छत गिरने से 2 साल की मासूम के साथ 3लोगों की मौत

Image
फाइल फोटो: AU हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   चंबा  || मकान की छत गिरने से तीन लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई। मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का है। मिली जानकारी के मुताबिक चंबा जिले की आयल पंचायत के खेरना गांव में एक मकान गिर गया। हादसे में तीन लोग मलबे में दब गए । विज्ञापन बताया जा रहा है दो साल की बच्ची समेत माता-पिता की मलबे में दबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही तीसा थाना से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और शवों को मलबे से बाहर निकाला। Report:-HCN Correspondent ©:AU Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠