सुंदरनगर में भारी लैंडस्लाइड, 6 लोगों के शव बरामद, लोगों के दबे होने की आशंका
हिमाचल क्राइम न्यूज़ शिमला। विकास चौहान फ़ोटो: बचाव कार्य में जुटे SDRF जवान, 6 शव बरामद प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बीच हादसों का दौर भी जारी है. जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के जंगम बाग में मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे पहाड़ी से अचानक भारी लैंडस्लाइड हुई. पहाड़ी का एक हिस्सा दरक कर दो घरों के उपर आ गिरा. मलबे की चपेट में आने से दो घर जमींदोज हो गए. इस दर्दनाक हादसे में अभी तक 6 लोगों की मौत हो गई है, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं, जो कि मलबे में दबे हुए थे. वहीं, अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जाहिर की जा रही है. अभी भी मलबे में लोग दबे होने की आशंका लैंडस्लाइड की सूचना मिलते स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, डीसी मंडी अपूर्व देवगन और एसपी मंडी साक्षी वर्मा राहत एवं बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, मंडी जिला पुलिस और होमगार्ड की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. वहीं, पहाड़ी से लैंडस्लाइड होते ही मौके पर एकदम से भगदड़ मच गई और लोगों ...