पुल के नीचे मिली युक्ति की लाश में कोर्ट ने पिता को भेजा पुलिस रिमांड में
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो कांगड़ा। अमित जिला कांगड़ा के खुंडियां में गत दिन हुई छात्रा की मौत ने नया मोड़ ले लिया है. खुंडिया में छात्रा की मौत के मामले में गिरफ्तार किए पिता को रविवार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने छात्रा के पिता को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। विज्ञापन इसके तहत पुलिस अब छात्रा के पिता को 7 तारीख को कोर्ट में पेश करेगी। डी एस पी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है। बताया जा रहा इस रिमांड के दौरान पुलिस छात्रा के पिता से गहनता से पूछताछ करेगी। आशंका यह भी लगाई जा रही है की इसमें और भी गिरफतारिया हो सकती है ! गौरतलब है कि छात्रा के भाई द्वारा दिये गए व्यान के आधार पर पिता को बीते रोज गिरफ्तार किया गया था। भाई ने बताया था कि पिता उसकी बहन को प्रताड़ित करता था और बहन मानसिक रूप से भी काफी परेशान रहती थी। इस मामले में फेसबुक पर भी छात्रा को न्याय दिलवाने की मांग की जा रही है। इधर इस मामले में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र धरना प्रदर्शन करेंगें व इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए...