Posts

Showing posts with the label Lok Sabha 2019

आश्रय शर्मा ने भरा नामांकन

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। अजय संसदीय क्षेत्र मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रेय शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। अश्रेय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, आनंद शर्मा और पंडित सुखराम सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर के पास अपना नामांकन पत्र दाखिला किया।   विज्ञापन नामांकन भरने के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि आज नामांकन के लिए वह मंडी आए हैं और भविष्य में प्रचार के लिए भी मंडी आएंगे। वीरभद्र सिंह ने कहा कि मंडी उनका गृहक्षेत्र रहा है और यहां से वह तीन बार सांसद चुने गए।  यहीं से उन्हें केंद्र में मंत्री बनने का मौका मिला। वहीं आश्रेय शर्मा ने कहा कि वे अपनी जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं। कांग्रेस पार्टी हीमाचल में चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। NOTE :- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-AJAY Himachal Crime News...