Posts

Showing posts with the label election 2019

भाजपा की पहली सूची जारी, आडवाणी नहीं शाह लड़ेंगे गांधीनगर से चुनाव

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो    ||  लोकसभा चुनाव 2019 में जिस बात को लेकर सबसे ज्यादा कयासबाजी थी आज उसका अंत हो गया। भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी गांधीनगर से चुनाव नहीं लड़ेंगे। वर्षों से ये उनकी परंपरागत सीट रही है और वह यहां से लोकसभा पहुंचते रहे हैं।  उनकी जगह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यहां से चुनाव लडे़ंगे। यह पहला मौका है जब अमित शाह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। गुरुवार को होली के दिन भाजपा ने 182 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात थी आडवाणी का गांधीनगर से नाम न होना। यहां से इस बार अमित शाह ताल ठोकेंगे। शाह फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं और अब लोकसभा में प्रवेश की जद्दोजहद करेंगे।  91 साल के आडवाणी पिछले छह बार से लगातार गांधीनगर से चुनकर लोकसभा पहुंचते रहे हैं। 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही आडवाणी बहुत ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आ रहे थे। भाजपा पर उन्हें दरकिनार और नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगता रहा है।  खास बात यह है कि वयोवृद्ध होने के बावजूद पिछले पांच साल में आ...

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीकों का ऐलान

Image
फाइल फोटो:हिमाचल क्राइम न्यूज़ हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   दिल्ली  || लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल फूंका जा चुका है। इस चुनावी महासंग्राम में अलग-अलग राज्यों में समीकरण भले ही अलग-अलग हो, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर मुख्यत: दो धरों में सीधी टक्कर देखी जा रही है। भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाली महागठबंधन ने इस लड़ाई में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।  चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पेड़ न्यूज़ पर होगी सख्त करवाई 7 चरणों मे होंगे लोकसभा चुनावो पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान 23 मई को नतीजे दूसरा चरण 18 अप्रैल को मतदान 23 मई को नतीजे तीसरा चरण 23 अप्रैल को मतदान चौथा चरण  28 अप्रैल पांचवा  चरण 5 मई  छठा चरण  12 मई सातवा चरण 19 मई ऐसे माहौल में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी समेत 10 बड़े चेहरों पर पूरे देश की नजर बनी हुई है। आइए, जरा नजर डालें राजनीतिक जगत की इन हस्तियों पर, जिनकी भूमिका इस बार महत्वपूर्ण होगी: नरेंद्र मोदी   2014 लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए ने नरेंद्र मोदी को ...

आडवाणी-जोशी जैसे 75 पार नेता भी उतरेंगे चुनाव मैदान में

Image
File Photo© हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   दिल्ली  ||  भाजपा लाेकसभा चुनाव में 75 की उम्र पार कर चुके नेताओंकाे भी टिकट देगी। ऐसे में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनाेहर जाेशी, शांता कुमार जैसे वयाेवृद्ध नेताओंके चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हाे गया है। उम्र का काेई पैमाना तय किए बिना चुनाव जीत सकने वाले नेताओंकाे टिकट देने का फैसला भाजपा संसदीय बाेर्ड की बैठक में हुआ। पार्टी ने इसकी काेई औपचारिक घाेषणा नहीं की है, लेकिन सूत्राें ने इसकी पुष्टि की है। यह फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेताओंपर ही छाेड़ दिया गया है कि वह चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं। हालांकि, पार्टी औरसरकार में पद देने के लिए 75 साल की आयु सीमा लागू रहेगी।बैठक में नरेंद्र माेदी, अमित शाह भी माैजूद थे। तय किया गया कि माेदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। उनके लिए दूसरी सीट पर फैसला बाद में किया जाएगा। माैजूदा सांसदाें काे दाेबारा टिकट देने पर भी बैठक में विचारकिया गया। Report:-HCN Correspondent ©:-AU Himachal Crime News HP Bureau Home