आडवाणी-जोशी जैसे 75 पार नेता भी उतरेंगे चुनाव मैदान में
![]() |
| File Photo© |
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो दिल्ली || भाजपा लाेकसभा चुनाव में 75 की उम्र पार कर चुके नेताओंकाे भी टिकट देगी। ऐसे में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनाेहर जाेशी, शांता कुमार जैसे वयाेवृद्ध नेताओंके चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हाे गया है। उम्र का काेई पैमाना तय किए बिना चुनाव जीत सकने वाले नेताओंकाे टिकट देने का फैसला भाजपा संसदीय बाेर्ड की बैठक में हुआ।
पार्टी ने इसकी काेई औपचारिक घाेषणा नहीं की है, लेकिन सूत्राें ने इसकी पुष्टि की है। यह फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेताओंपर ही छाेड़ दिया गया है कि वह चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं। हालांकि, पार्टी औरसरकार में पद देने के लिए 75 साल की आयु सीमा लागू रहेगी।बैठक में नरेंद्र माेदी, अमित शाह भी माैजूद थे। तय किया गया कि माेदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। उनके लिए दूसरी सीट पर फैसला बाद में किया जाएगा। माैजूदा सांसदाें काे दाेबारा टिकट देने पर भी बैठक में विचारकिया गया।
Report:-HCN Correspondent
©:-AU
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau


Comments
Post a Comment