नेहा को नहीं देनी थी कोई गवाही
हिमाचल क्राइम न्यूज़
ब्यूरो,(शर्मा) मोहाली || शुक्रवार को खरड़ स्थित ड्रग फूड एंड कैमिकल टेस्टिंग लैबोरेटरी में हुई हत्या व उसके बाद आरोपी द्वारा आत्महत्या की वारदात में दोनों मृतकों का शनिवार बाद दोपहर खरड़ सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। बता दें कि वहां मोरिंडा के बलविंदर सिंह ने जोनल लाइसेंस अथॉरिटी की अधिकारी नेहा शोर्या (34) की उसके दफ्तर में गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
हालांकि वहां से भागने के बाद बलविंदर सिंह ने खुद भी अपने आप को 2 गोलियां मारकर खुदकुशी कर ली थी। इस बारे में जब खरड़ सिटी के एसएचओ भगवंत सिंह रियाड़ से पूछा गया कि मामले में सामने आ रहा है कि नेहा ने बलविंदर सिंह के खिलाफ चल रहे किसी कोर्ट केस में गवाही देनी थी तो उन्होंने ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। अगर कोई ऐसा बोल रहा है तो वो बिल्कुल गलत है। वहीं एसएचओ रियाड़ ने बताया कि मृतकों की पोस्टमार्टम रिपाेर्ट बुधवार को आएगी परंतु डॉक्टरों के अनुसार नेहा के सीने में दो गोलियां लगने की पुष्टि हो चुकी है। जब उनसे पूछा गया कि मौके से फोरेंसिक टीम को नेहा के कमरे से 4 शैल बरामद हुए थे तो उन्होंने कहा कि चली तो 4 गोलियां हैं पर हो सकता है कि दो गोलियां घूम गई हों।
आरोपी बलविंदर का चाचा पहुंचा लाश लेने
खरड़ अस्पताल में शनिवार को नेहा के हत्या के आरोपी बलविंदर की लाश लेने उसके चाचा पूर्ण सिंह, साला व उसका बेटा पहुंचा था। मौजूदा समय में हत्यारोपी बलविंदर सिंह कुराली स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी कर रहा था। सूत्रों से यह भी पता चला है कि बलविंदर गांव में किसी से बात तक नहीं करता था। अपना कारोबार डूबने की जिम्मेदार वह नेहा शोर्या को मान रहा था ।
खरड़ अस्पताल में शनिवार को नेहा के हत्या के आरोपी बलविंदर की लाश लेने उसके चाचा पूर्ण सिंह, साला व उसका बेटा पहुंचा था। मौजूदा समय में हत्यारोपी बलविंदर सिंह कुराली स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी कर रहा था। सूत्रों से यह भी पता चला है कि बलविंदर गांव में किसी से बात तक नहीं करता था। अपना कारोबार डूबने की जिम्मेदार वह नेहा शोर्या को मान रहा था ।
यह था पूरा मामला
यहां शुक्रवार कोड्रगएंडफूड कंट्रोल की लेबोरेटरी में घुसकर एक व्यक्ति नेमहिला ड्रग इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी कोऑफिस के बाहरभीड़ ने पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी ने पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी की मोरिडा में केमिस्ट की दुकान थी, और महिला ड्रग इंस्पेक्टर नेउसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक, मोहाली के खरड़ इलाके में ड्रगएंडफूड कंट्रोल की लेबोरेटरी है। यहां नेहा शौरी (40) बतौरड्रग इंस्पेक्टर कार्यरत थी। दोपहर कोबलविंदर (56) नाम का व्यक्ति ऑफिस में घुसा। उसने नेहा शाैरी को निशाना बनाकर गोली मार दी। ऑफिस में गोली चलने से हड़कंप मच गया।
आरोपी बलविंदर वारदात को अंजाम देने के बाद भागने लगा तो बाहर भीड़ ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान उसने अपने सीने में गन सटाकर गोली मार दी। वहां मौजूद लोग नेहा को मैक्स अस्पताल ले गए, वहीं आरोपी को दूसरे अस्पताल ले जाया गया। जहां, इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में बलविंदर की मोरिडाइलाके में केमिस्ट की शॉप थी, जिसका लाइसेंस मृतका ने कैंसिल कर दिया था। इसी बात से वह परेशान था और उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस ऑफिस स्टॉफ से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
Report:-Rajneesh
©:AU
Himachal Crime News
Punjab Bureau
Punjab Bureau
Comments
Post a Comment