RTO नालागढ़ को विजिलेंस टीम ने 10 लाख रुपए रिश्वत लेते दबोचा
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो ऊना ||जिला के मैहतपुर कस्बे में स्थित मैहतपुर स्थित प्रवेश द्वार के पास अपने खिलाफ दर्ज मामले की जांच को हल्का करने व आय से अधिक संपत्ति के आरोपों से घिरे नालागढ़ के आरटीओ को 10 लाख रुपए की रिश्वत के साथ विजिलेंस टीम ने दबोचा है। जबकि आरोपित आरटीओ ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले रखी थी। इसके अलावा वह विजिलेंस टीम की जांच में शामिल भी नहीं हो रहा था।
आरटीओ नालागढ ओमप्रकाश पुरी जिनके ऊपर पिछले कुछ दिनों पहले ही विजिलेंस ऊना ने आरटीओ कार्यालय रिश्वत लेने को लेकर मामला दर्ज किया था। विजिलेंस टीम ऊना ने मामला दर्ज करने के बाद जब आरोपित पर शिंकजा कसना शुरु किया तो उसने विजिलेंस की टीम के साथ केस रफा दफा करने को लेकर रिश्वत की पेश की। मंगलवार को आरटीओ नालागढ़ ओमप्रकाश पुरी मैहतपुर कस्बे के प्रवेश द्वार पर पहुंचा। वहां पर विजिलेंस की टीम को देने के लिए लाए गए दस लाख रुपए बड़ी राशि के साथ ट्रैप करने में सफलता प्राप्त की। आरोपित आरीटीओ बुधवार को ऊना की अदालत में पेश किया जाएगा। इसकी पुष्टि विजिलेंस विभाग ऊना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र शर्मा ने की है।
Report:-Jatin
©:AU
Himachal Crime News
HP Bureau
HP Bureau
Comments
Post a Comment