Posts

Showing posts with the label Himachal police

पालमपुर: एक साल पहले भाई ने बहन कि डोली को दिया था कन्धा, अब दिया अर्थी को ☹️

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ कांगड़ा। क्राइम रिपोर्टर ज़िला कांगड़ा के क्षेत्र पालमपुर से सटे बालकरूपी के गांव झमेतर में विवाहिता की मौत के बाद रविवार को पुलिस पहरे में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले मायके से आए दर्जनों लोग महिला के ससुराल के आंगन में धरने पर बैठ गए कि बेटी का दाह-संस्कार हम नहीं ससुराल वाले ही आकर करेंगे तथा न्याय की मांग की। मायके वालों की जिद पर रविवार शाम को ईशा का पति अजय कटोच आखिर ढूंढ कर पुलिस प्रशासन को घर लाना ही पड़ा। ईशा का दाह-संस्कार पुलिस पहरे में इसलिए करना पड़ा कि कहीं तनाव और न बढ़ जाए।  ईशा के मायके वालों की जिद को देखते हुए डीसी व एसपी कांगड़ा घटनास्थल पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों में बात सांझा कर यह विश्वास दिलवाया कि ईशा के पति अजय कटोच को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है तथा कानून की विभिन्न धाराओं के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है तथा कानूनी कार्रवाई जारी है। गौरतलब है कि बालकरूपी पंचायत के गांव झमेतर में शुक्रवार की रात को ईशा कुमारी (24) पत्नी अजय कटोच को घर के कमरे में मृत पाया गया था। यह बताया जा रहा था कि उसने ...

नही थम रहा कोविड संक्रमणों आंकड़ा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो। कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को चंबा जिले में दो, कांगड़ा नौ, शिमला, हमीरपुर चार और ऊना में तीन नए पॉजिटिव मरीज आए हैं। चंबा जिले के समोट क्षेत्र का लुधियाना से लौटा 57 साल का व्यक्ति पॉजिटिव निकला है। संक्रमित होम क्वारंटीन था। वहीं दिल्ली से लौटी बलोह क्षेत्र की 23 साल की महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। महिला होटल में क्वारंटीन थी। दोनों संक्रमितों में कोई लक्षण नहीं थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को कोविड केयर सेंटर बालू शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 46 हो गई है। सक्रिय मामले 10 हैं और 35 मरीज ठीक हो गए हैं।   कांगड़ा में भवराना का 57 वर्षीय व्यक्ति, टकोली फतेहपुर का 40 वर्षीय व्यक्ति, उसकी पत्नी और 12 और 6 साल की दो बेटियां पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा ज्वाली स्पेल का 19 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव पाया गया है। सभी का यात्रा इतिहास दिल्ली का है। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर डाढ शिफ्ट किया जा रहा है।  शिमला में भी मंगलवार शाम को कोरोना के तीन नए मामले आए हैं। तीनों सुन्नी...

नशे को लेकर वायरल वीडियो में अहम भूमिका निभाने वाला युवक देसी कट्टे सहित गिरफ्तार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो शिमला। रेक्टा महीने पहले उस वक्त सोशल मीडिया में सनसनी पैदा हो गई थी, जब नशे की हालत में रोहडू उपमंडल के तुषार चौहान ने फेसबुक पर लाइव आकर नशे को लेकर बडे़-बडे़ दावे करने शुरू कर दिए थे।  विज्ञापन ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने तुषार चौहान को देसी कट्टे व रौंद के साथ गिरफ्तार किया है। टिक्कर चौकी प्रभारी भागीरथ शर्मा अपनी टीम के साथ लोक सभा चुनाव के मद्देनजर टांगरी नाला मौजूद थे। इसी दौरान शौंरंथा की तरफ से पैदल आ रहा था। पुलिस को देखते ही युवक वापस भागने लगा। भागने से पहले ही युवक को काबू कर लिया गया। पहचान पूछने पर उसने खुद को 28 वर्षीय तुषार निवासी खांगटा बताया। तलाशी के दौरान लोअर जेब से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया। देसी कट्टे व कारतूस को लेकर कोई भी वैध लाईसेंस नहीं पेश कर सका। युवक पर बिना लाईसेंस देसी कट्टा व जिंदा कारतूस व वैध लाईसेंस न होने पर रोहडू थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। रोहडू के एसडीपीओ अनिल शर्मा ने पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि जब इस युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर नशे के...

पुलिस भर्ती: 30 अप्रैल तक करें ऑनलाइन आवेदन

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  हिमाचल पुलिस भर्ती 2019  ||  हिमाचल प्रदेश पुलिस में 55 कॉन्सटेबल व 10 वाहन चालक पदों के रिक्त पदों के लिये भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च से आरंभ हो रही है और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2019 है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस कॉन्सटेबल पदों के लिये पुरूष एवं महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं जबकि कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए केवल पुरूष ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता हिमाचल का मूल निवासी होना चाहिए तथा उसका नाम प्रदेश के किसी भी रोजग़ार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि ड्राइवर पद के लिए आवेदक के पास भारी वाहन लाइसेंस होना अनिवार्य है। उन्होंने आवेदन करने हेतु वेबसाइट recruitment.hppolice.gov. in पर लॉग इन करना होगा। वेबसाइट के हेल्प मेन्यू में जाकर भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। Report:-N.K Sharma ©:NEH Himachal Crime News H.P Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube News ना...

हिमाचल प्रदेश पुलिस में निकली बंपर भर्ती, +2 पास भी भर सकते हैं

Image
हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती विभाग कांस्टेबल (पुरुष और महिला) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती विभाग द्वारा जारी कांस्टेबल (पुरुष और महिला) पदों की भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है। कुल 1063 खाली पदों को ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से भरा जाएगा। वे सभी उम्मीदवार जो भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना और महत्वपूर्ण तिथियों, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत हो कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें. महत्वपूर्ण तिथियांः ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथिः 30 मार्च, 2019 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 30 अप्रैल, 2019  शैक्षिक योग्यताः उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं. आयु सीमाः आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित है। आवेदन शुल्कः सामान्य वर्ग के लिए - 140 रूपये/- एससी/एसटी/ओबीसी व अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 35 रूपये/-अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े। पदों का विवरणः  ...