Posts

Showing posts with the label School bus Accident

स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, नहीं आई बच्चों को ज्यादा छोटे

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा। सहयोगी संवाददाता फ़तेहपुर क्षेत्र के मिंता-भटोली मार्ग के भटोली क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद अचानक एक स्कूल बस एच पी 38 बी 8623 सड़क से फिसल गई, जिससे बस में सवार 5 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। विज्ञापन   जानकारी अनुसार कस्बा रैहन सबंधित एक निजी स्कूल की बस उपरोक्त क्षेत्र में बच्चों को वापस घर छोड़ने जा रही थी कि अचानक भटोली मार्ग के समीप बस सड़क से पलट गई। जिसमे 5 बच्चों को नक्ष उम्र 6 साल पहली क्लास,पल्लवी शर्मा 7 साल दूसरी क्लास, सांची 6 साल दूसरी क्लास, संचित पठानिया उम्र 7 साल दूसरी क्लास,अक्षित भाटिया जुकेजी उम्र 4 साल मामूली चोटें आई हैं।  जिनको स्थानीय लोगों की मदद से सिविल हस्पताल रैहन लाया गया और प्रथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई , प्रशासन की तरफ से संदीप कुमार नायब तहसीलदार फ़तेहपुर और रैहन के चोंकी इंचार्ज हंस राज हैड कांस्टेबल अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुँच कर हादसे के कारणों की छानवीन कर रहे हैं। Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  835480000...