पालमपुर: एक साल पहले भाई ने बहन कि डोली को दिया था कन्धा, अब दिया अर्थी को ☹️
हिमाचल क्राइम न्यूज़ कांगड़ा। क्राइम रिपोर्टर ज़िला कांगड़ा के क्षेत्र पालमपुर से सटे बालकरूपी के गांव झमेतर में विवाहिता की मौत के बाद रविवार को पुलिस पहरे में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले मायके से आए दर्जनों लोग महिला के ससुराल के आंगन में धरने पर बैठ गए कि बेटी का दाह-संस्कार हम नहीं ससुराल वाले ही आकर करेंगे तथा न्याय की मांग की। मायके वालों की जिद पर रविवार शाम को ईशा का पति अजय कटोच आखिर ढूंढ कर पुलिस प्रशासन को घर लाना ही पड़ा। ईशा का दाह-संस्कार पुलिस पहरे में इसलिए करना पड़ा कि कहीं तनाव और न बढ़ जाए। ईशा के मायके वालों की जिद को देखते हुए डीसी व एसपी कांगड़ा घटनास्थल पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों में बात सांझा कर यह विश्वास दिलवाया कि ईशा के पति अजय कटोच को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है तथा कानून की विभिन्न धाराओं के मुताबिक मामला दर्ज कर लिया गया है तथा कानूनी कार्रवाई जारी है। गौरतलब है कि बालकरूपी पंचायत के गांव झमेतर में शुक्रवार की रात को ईशा कुमारी (24) पत्नी अजय कटोच को घर के कमरे में मृत पाया गया था। यह बताया जा रहा था कि उसने ...