Posts

Showing posts with the label domestic violence

चम्बा:कलयुगी पति ने काटा पत्नी का जबड़ा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ चम्बा। विजय ठाकुर चम्बा के तेलका क्षेत्र की बाड़का पंचायत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इससे उसका जबड़ा कट गया है, वहीं गले में भी चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे जर्म सिंह ने अपनी पत्नी उमा (35) पर दराती से जानलेवा हमला कर दिया। इससे उसका जबड़ा कट गया और वह लहूलुहान हो गई। यही नहीं, जब महिला ने बचाव के लिए हाथ आगे किया तो उसकी 3 अंगुलियों में भी चोटें आई हैं। पत्नी पर हमला के करने बाद आरोपी जंगल की ओर भाग गया था, जिसे पुलिस ने दबोच लिया है। वहीं घायल महिला को नाजुक हालत के चलते टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's ser...