Posts

Showing posts with the label MBBS

IIT,MBBS के छात्र चिट्टे के साथ गिरफ्तार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो ,(सूत्र संवाद)  मंडी।  मंगलवार को पुलिस ने जिला मंडी निवासी तीन आरोपियों से 6.1 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 2 बजकर 15 मिनट पर टीम ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ बेरियर पर नाकाबंदी की हुई थी।     इसी दौरान चंडीगढ़ की तरफ से आ रही एक कार (एचपी 82- 3055) की चैकिंग की। चैकिंग के दौरान गाड़ी में बैठे तीन युवकों नवीन संसोदिया (29) गांव डडौर (बल्ह), विजय कुमार (23) गांव भंगरोटू (बल्ह) और अंकित कुमार (19) गांव पधिऊं (सदर) की गाड़ी से 6.1 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई। पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों में एक एमबीबीएस व अन्य दो आईटीआई के छात्र हैं।      SHO गुरुबचन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों से 6.1 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। NOTE :- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-...