फर्जीvideo:-पाकिस्तान में जैश के आतंकी ठिकानों पर हमले का वीडियो फर्जी
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो दिल्ली || भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में घुसकर जैश–ए- मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. सोशल मीडिया में ये खबर छाई हुई है. करीब सवा लाख फॉलोवर्स वाले पेज ‘Pathankot’ ने एक वीडियो शेयर किया और शीर्षक लिखा ‘भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जहाजों ने एलओसी के पार पाकिस्तान के बालाकोट में 1000 किलो का बम गिरा दिया.” इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 300 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया और करीब 9 हजार लोगों ने देखा. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि जो वीडियो इस पोस्ट में इस्तेमाल किया गया है, दरअसल ये एक वीडियो गेम है और इसका आतंकियों पर हुए हमले से कोई लेना देना नहीं है. फेसबुक पर कुछ और लोगों ने भी ये वीडियो डालकर दावा किया है कि वायुसेना के हमले का वीडियो है. यही नहीं, कई दूसरे सोशल मीडिया जैसे कि यूट्यूब पर भी यही वीडियो इन्हीं दावों के साथ अपलोड किया जा रहा है. लेकिन इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने जब इन तस्वीरों का रिवर्स सर्च किया तो पाय...