Posts

Showing posts with the label nadaun hospital

हमीरपुर: ड्यूटी को जाते समय अधिशाषी अभियंता की हार्ट अटैक से मौत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ हमीरपुर। (कश्यप) फ़ाइल फ़ोटो: नादौन सिविल हस्पताल अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार का हार्ट अटैक से निधन सुबह करीब 9:00 बजे जब अशोक कुमार अपने घर धनेटा क्षेत्र से हमीरपुर के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक बसारल गांव के पास उन्होंने अपना वाहन सड़क के किनारे लगा दिया और वे बेहोश हो गए, लोगों को इस बात की पता तक नहीं लगा कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है। कुछ ही देर बाद उनके बाहन के पास लोग एकत्रित होना शुरू हो गए और लोगों ने परिवार वालों को इस बारे सूचित किया। मौका पर पहुंचे परिजनों ने  अशोक को तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया परंतु अस्पताल में उनकी मौत हो गई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक लेखराज ने बताया कि अशोक कुमार की अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।  गौर रहे कि अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार 52 वर्षीय अपने पीछे पत्नी एक बेटा जो कि दसवीं कक्षा में पढ़ता है और बेटी ग्रेजुएशन कर रही है छोड़ गए हैं| मौका पर पहुंचे  अतिरिक्त थाना प्रभारी  चुन्नीलाल सहित पुलिस कर्मचारियों ने  परिवार वालों के ब्यान भी लिए | वही इस संबंध ...