राफेल कांग्रेस के हाथ तुरुप का इक्का, भाजपा ने इससे निपटने की बनाई खास रणनीति
हिमाचल क्राइम न्यूज़ || ब्यूरो || रा फेल विमान समझौते में हुई कथित हेराफेरी के रूप में कांग्रेस के हाथ तुरुप का इक्का आ गया है। वह इसी कार्ड के सहारे भाजपा को 2019 के महायुद्ध में पराजित करने की रणनीति पर काम कर रही है। कांग्रेस की इसी रणनीति को देखते हुए भाजपा ने राहुल गांधी के देशव्यापी विरोध की रणनीति बनाई है। सोमवार 17 दिसंबर को देश के 70 प्रमुख जगहों पर प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा राहुल गांधी के राफेल विमानों पर कथित गलतबयानी को देश के सामने उजागर करने की कोशिश करेगी। विज्ञापन भाजपा की युवा मोर्चे की टीम को भी इस योजना का अहम अंग बनाया गया है। योजना के तहत पूरे देश में राहुल गांधी जहां भी जायेंगे, भाजयुमो कार्यकर्ता काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेंगे और उनसे राफेल समझौते पर दिए गये उनके बयानों के लिए देश, सेना और मोदी सरकार से मामी मांगने को कहेंगे। सोशल मीडिया में भी राहुल के बयानों को देश के खिलाफ बताने की रणनीति पर काम हो रहा है। युवा मोर्चे की भूमिका 2019 में अहम राजधानी दिल्ली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में भारतीय जनता पार्टी के युवा...