Posts

Showing posts with the label bilaspur

खौफनाक मौत:पत्नी को पहले घुमाया, फ़िर दबाया गला

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   बिलासपुर  || उत्तर प्रदेश का निवासी अपनी पत्नी को कुल्लू मनाली घुमाने के बाद बिलासपुर में लाकर, उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट चढ़ा दिया।  हालांकि पति ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। फाइल फोटो: मृत महिला के लाश टैक्सी चालक की मदद से आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गया। एसपी बिलासपुर अशोक कुमार के अनुसार प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उसने पत्नी को अवैध संबंधों के चलते मौत के घाट उतार दिया है। आरोपी ने बताया है कि उसकी पत्नी के किसी और के साथ अवैध संबंध थे, जिसके बारे में उसकी पत्नी ने उसे कुछ समय पहले बताया था।  फाइल फोटो: जांच करती महिला सब इंस्पेक्टर पुलिस के अनुसार रमेश मौर्य (32) गांव भीतकलां पोस्ट ऑफिस कवारीकलां जिला प्रतापगढ़ (यूपी) अपनी पत्नी प्रोमिला  के साथ चंडीगढ़ से टैक्सी में मनाली घूमने आया था। मनाली आने से पहले उन्होंने अपने बच्चों को चंडीगढ़ में किसी रिश्तेदार के यहां छोड़ दिया था। Report:-Amit ©:AU Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠...