एस ओ एस दसवीं की परीक्षा में छात्रा फेल, की आत्महत्या
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो कांगड़ा। राजेश कांगड़ा जिले में 10वीं की परीक्षा में फेल होने पर एक नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, नलेटी गांव में 16 वर्षीय लड़की ने परीक्षा में फेल होने के बाज जहर खाकर जान दे दी. विज्ञापन रिचिका डोगरा पुत्री संजीव कुमार ने गुरुवार 2 बजे के करीब जहर निगला. उसे देहरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता संजीव कुमार ने कहा कि SOS की दसवीं की परीक्षा में फेल होने पर रिचिका ने जहर खा लिया. देहरा के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने युवती की मौत की पुष्टि कर दी है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एसओएस (राज्य मुक्त विद्यालय) की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम मात्र 26.05 फीसदी रहा है. गुरुवार को बोर्ड ने एसओएस का परीक्षा परिणाम घोषित किया है. परीक्षा में 10209 परीक्षार्थियों में से 2659 परीक्षार्थी पास हुए हैं. 5780 परीक्षार्थियों को री-अपीयर आई है. Note :- अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें...