Posts

Showing posts with the label mumbai bomb blast master mind

हाफिज का नाम प्रतिबंधित आतंकियों की लिस्ट से हटाने से यूएन का इनकार

Image
Most Wanted Terrorist Hafiz Sayeed हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   दिल्ली  ||    संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंधित आतंकियों की लिस्ट से मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद का नाम हटाने से इनकार कर दिया है। भारत सरकार के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया किजमात-उद-दावा (जेयूडी) के चीफ हाफिज ने यूएन से अपना नाम इस लिस्ट से हटाने की अपील की थी। 2008 मुंबई आतंकी हमले के मास्टर माइंड हाफिज ने यूएन से बैन हटाने की मांग की थी हाफिज की इस मांग का यूएन में भारत, यूके, फ्रांस और अमेरिका ने विरोध किया था। जमात-उद-दावा भी यूएन के प्रतिबंधित संगठनों की लिस्ट में शामिल किया गया था। Report:-HCN Correspondent ©:-DB Himachal Crime News HP Bureau Home