Posts

Showing posts with the label corona in himachal

हमीरपुर:सराहकड़ के वार्ड नंबर 4 में बना कंटेनमेंट जोन

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर। फ़ाइल फ़ोटो: हरिकेश मीणा, डीसी हमीरपुर   कोरोना संक्रमण के पाॅजीटिव मामले सामने आने पर हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत सराहकड़ के वार्ड नंबर-4 में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इस संबंध में जिलाधीश हरिकेश मीणा ने आदेश जारी कर दिए हैं।  आदेश के अनुसार सराहकड़ के वार्ड नंबर-4 में केवल बलवीर सिंह के घर से लेकर नेगी राम के घर तक का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा। सरकारी तथा आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी। इस क्षेत्र में निषेधाज्ञा में दी गई छूट भी समाप्त कर दी गई है। लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी। इस क्षेत्र में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा। न तो इधर-उधर घूमेगा और न ही सडक पर या किसी सार्वजनिक स्थल ...