Posts

Showing posts with the label accident

सिरमौर:सरियों से लदा ट्रक हुआ हादसे का शिकार

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ सिरमौर। नाहन से करीब दो किलोमीटर दूर कांशीवाला में सब्जी मंडी के कैंची मोड़ पर हुए सड़क हादसे में 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए तुरंत मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक उतराई में सरिया, पाइपों व शटरिंग इत्यादि से लदा ट्रक सड़क से नीचे की तरफ लुढ़क गया। कुछ देर तक हादसे में घायल हुए लोग इसी के नीचे दबे रहे।  जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया। जानकारी यह भी मिल रही है कि हादसे के घायलों में किसी की बाजू कटी है तो किसी के सिर पर चोट आई है। दो की हालत बेहद ही नाजुक है। सूचना मिलते ही उपायुक्त डाॅ. आरके परुथी और डॉक्टर बिंदल ने भी मौके का जायजा लिया। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's servant Home 🏠   फेसबुक पेज को लाइक करें 👇👇👇👇   Facebook इंस्टाग्राम में फॉलो करें 👇👇👇👇 Insta...

जीप व स्कूटी में जोरदार टक्कर

Image
 हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। (दिनेश) जिला मण्डी के उपमंडल करसोग में शिमला करसोग मार्ग अलसिंडी के तरोर के पास एक बोलेरो कैंपर गाड़ी व स्कूटी में जोरदार टकरोव हो गया। विज्ञापन   जिसमें स्कूटी में सवार व्यक्ति घायल हो गया है।स्कूटी में सवार व्यक्ति बगशार से तातापानी की तरफ जा रहा था और बोलेरो कैंपर गाड़ी शिमला से चुराग की तरफ आ रही थी घायल व्यक्ति को सुनी अस्पताल ले जाया गया है जहाँ पे स्कूटी सवार व्यक्ति का उपचार चल रहा है। Note :-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Correspondent Himachal Crime News  Bureau Home 🏠 F acebook Instagram You Tube

दर्दनाक हादसा:CM की रैली को जाते हुए 5 भाजपा कार्यकर्ता की मौत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। संवादाता मण्डी जिला में हुए हादसे में 5 लोगो की मौत हो गयी । पुलिस जानकारी के अनुसार आल्टो कार में 6 लोग सवार थे जो कि भातकीधार में हो रहि सीएम की चुनावी रैली के लिए जा रहे थे। विज्ञापन   ये सबी भाजपा कार्यकर्ता थे।बगचनोगी से 1 किलोमीटर पीछे ही कार गिर गयी।कार सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।हादसे में मोके पे ही 5 लोगो की मौत हो गयी।कार चालक खेम सिंह पुत्र खान सिंह छेड़ा निवासी जिला मण्डी को गम्भीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उपचार जारी है। कार चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है हादसे के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से शवो को निकाल दिया गया है और शवों का अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है. Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Correspondent Himachal Crime News  Bureau ...

200 फीट गहरी खाई में लुड़का ट्रैक्टर

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। सूत्र संवाद सरकाघाट के रठौली गांव में एक ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत हो जाने का मामला पुलिस थाना हटली में दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 6 बजे महेन्द्र सिंह (53) पुत्र शेर सिंह गांव व डाकघर भांवला अपने ट्रैक्टर (एच.पी.28-7835) को लेकर रठौली गांव के पास गेहूं की कटाई के बाद तूड़ी लाने के लिए जा रहा था।  विज्ञापन   इस दौरान उसने ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण ट्रैक्टर 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। किसान ने बचाने का प्रयास किया था ट्रैक्टर चालक को खाई में से। पुलिस ने सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया शव वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया, जहां कल पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। डी.एस.पी. चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009...

दर्दनाक हादसा:सुबह सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो मंडी। सूत्र संवाद पधर क्षेत्र के तहत फागनी गांव के पास वीरवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई,जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बल्ह रोपा गांव के लोग सुबह सात बजे अपने घर टैक्सी के माध्यम से पधर के लिए निकले।  विज्ञापन   लेकिन घर से कुछ ही दूरी पर फागनी गांव के पास टैक्सी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।  हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस व एम्बुलेंस सेवा को इसकी जानकारी दी।  एम्बुलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मरने वालों में दो पुरूष और तीन महिलाएं बताई जा रही हैं। जबकि घायलों को पधर अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद जोनल अस्पताल मंडी के लिए रैफर कर दिया गया है।  डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और हादसे के कारणों का पता लगाने की काशिश की जा रही है। No...

बेकाबू ट्रक सड़क पर खड़े दो वाहनों को रौंदता हुआ एक दुकान में जा घुसा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो ऊना। जतिन ऊना में होशियारपुर रोड में एक बेकाबू ट्रक सड़क पर खड़े दो वाहनों को रौंदता हुआ एक दुकान में जा घुसा। पानीपत से गगरेट में आ रहे इस ट्रक में केमिकल भरा हुआ था। बताया जा रहा है कि होशियारपुर मार्ग पर अचानक इस ट्रक की ब्रेक फेल हो गई और तेज उतराई में यह ट्रक बेकाबू होकर एक दुकान में जा घुसा। विज्ञापन   हादसे के समय दुकान का मालिक सतीश कुमार दुकान में ही मौजूद था, जिसने जोर की आवाज आने पर बाहर की ओर भाग कर अपनी जान बचाई। इस हादसे में ट्रक चालक को चोटें आई हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने टैंकर चालक कर्म सिंह निवासी आनंदपुर साहिब (पंजाब) को घायलावस्था में टैंकर से बाहर निकाला और उसे सिविल अस्पताल गगरेट में प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल करवाया। दुर्घटना के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि टैंकर की ब्रेक फेल होने के चलते यह हादसा हुआ है।  इस दुर्घटना में लाखों रुपए का नुक्सान आंका गया है। पुलिस थाना गगरेट के प्रभारी नंद लाल इंदौरिया ने बताया कि दुर्घटना में टैंकर चालक घायल ...