सुबह एक निजी बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, ITI छात्र की मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो हमीरपुर। सुमित फाइल फोटो:Demo pic प्रदेश के जिला हमीरपुर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। जिसमें एक स्कूटी सवार छात्र की निजी स्कूल बस से टकराने के बाद मौके पर ही मौत हो गई। विज्ञापन जानकारी के मुताबिक स्कूटी सवार जैसे ही घर से निकला उसकी बस से टक्कर हो गई। मृतक ITI का छात्र बताया जा रहा है। मृतक छात्र की पहचान पूर्ण कुमार पुत्र महिंद्र सिंह गांव चलौखर के रूप में हुई है। वहीं, घटना की सूचना पुलिस को कर दी गई है। Note:- अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Report:-HCN Correspondent Himachal Crime News Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube