HRTC बस से टकराई कांग्रेस नेता की कार, दर्दनाक मौत
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। कॉरस्पॉडेंट शिमला में बीती रात शोघी में हुए सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत हो है। मृतक महेश शर्मा कांग्रेस पार्टी में सचिव के पद पर तैनात थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरु कर दी है। सूचना के मुताबिक महेश की कार हरिद्वार जा रही परिवहन निगम की बस से जा टकराई और मौके पर ही इनकी मौत हो गई। आप हमारे साथ फेसबुक पर भी जुड़ सकते हैं फेसबुक पर लाइक करने के लिए क्लिक करें Note :- विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें 8354800009 या मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube