सूरज हत्याकांड मामले में जैदी के बाद पूर्व SP डीडब्ल्यू नेगी को कोर्ट से मिली जमानत
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला (अजय)। कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर मामले से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड मामले में हिरासत में चल रहे पूर्व शिमला एसपी डीडब्ल्यू नेगी की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई जज सुरेश्वर ठाकुर की अदालत में हुई। जज ने पूर्व एसपी नेगी को कोर्ट से जमानत दे दी है। कोर्ट ने डीडब्ल्यू नेगी को जमानत पर रिहा कर दिया । गौरतलब है कि पूर्व एसपी नेगी पर झूठी एफआईआर बनाने, सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने, तथ्यों को छुपाने और पकड़े गए एक कथित आरोपी राजू के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कुछ लोगों को गवाह भी बनाया है। इनमें पुलिस विभाग के कुछ अधिकारी और कर्मी भी शामिल बताए गए हैं। कोटखाई में छात्रा के साथ हुई दरिंदगी व मर्डर के दौरान नेगी शिमला में एसपी थे। इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी सूरज की कोटखाई थाने में हत्या के दौरान भी वह शिमला एसपी थे। इससे पहले जब आईजी जैदी को सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिली थी उसी वक़्त डीडब्ल्यू नेगी की जमानत का रास्ता भी साफ हो गया था। NOTE :- विज्ञापन लगाने हेतु संपर...