Posts

Showing posts with the label kango

5 मई को शादी, उससे पहले उड़ा लिया लुटेरों ने डेढ़ लाख रुपए

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो नादौन। राजेश जिला हमीरपुर के नादौन क्षेत्र में एसबीआई की शाखा कांगू की एक महिला के खाते से बिना एटीएम कार्ड और पिन साझा किए 1.59 लाख रुपए साफ हो गए हैं। विज्ञापन    मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन थाना क्षेत्र का है। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाना नादौन में दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पांच मई को महिला के बेटे की शादी है। शादी के लिए जब वह पैसे निकलवाने बैंक के एटीएम में गई तो उसे खाते से रुपए गायब होने का पता चला। पीड़ित संध्या देवी पत्नी रघुवीर चंद निवासी गांव तरकेड़ी ने बताया कि एक मई को वह कांगू में स्थित अपने खाते से पैसे निकलवाने गई तो उसके एटीएम से पैसे नहीं निकले। इसके बाद जब उसने बैंक में अपने खाते की जांच करवाई तो उसे पता चला कि उसके खाते में सिर्फ 51349 रुपए ही रह गए हैं।  जबकि उसके खाते में 2.10 लाख रुपए से ज्यादा रुपए थे। बाद में जब उसने छानबीन की तो पता चला कि खाते से 1 लाख 59 हजार रुपए निकल चुके हैं। पीड़िता  ने कहा कि उसने यह रुपय...