अभिनेत्री कंगना रनौत ने बोला 'मेरे पास है पुर कागज़ात पर फिर भी BMC कल मेरे ऑफिस को तोड़ देगी
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दावा किया है कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अधिकारी गुरुवार को उनका दफ्तर तोड़ने वाले हैं. कंगना ने ट्वीट कर रहा है कि मुंबई स्थित मणिकर्णिका फिल्म्स के उनके ऑफिस को जिसे उन्होंने 15 साल की मेहनत के बाद बनाया है उसे बीएमसी के अधिकारी तोड़ने वाले हैं. कंगना का दावा है कि उनके ऑफिस का कोई भी हिस्सा अवैध नहीं है. उनका कहना है कि बिना वजह, बिना बताए, बिना नोटिस के बीएमसी की टीम उनके दफ़्तर मणिकर्णिका फ़िल्म्स पहुंची. कंगना का आरोप है कि उनके पास तमाम कागज हैं लेकिन इसके बावजूद उनके ऑफिस को कल गिराने की बात हो रही है. कंगना ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल @KanganaTeam से ट्वीट कर लिखा- ये मुंबई में मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ का ऑफ़िस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फ़िल्म निर्माता बनूं मेरा अपना खुद का ऑफ़िस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक़्त आ गया है, आज वहां अचानक @mybmc के कुछ लोग आए हैं. कंगना ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि- उन्होंने जबरदस्ती उनके ऑफिस में नाप-जोख की और बीए...