205 ग्राम चरस के साथ युवक सुंदरनगर में गिरफ्तार
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो मंडी। सूत्र संवाद फाइल फोटो: काल्पनि तस्वीर सुंदरनगर क्षेत्र में एक युवक को पुलिस ने 205 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान पारस ढिंगरा (21 साल) पुत्र देव राज ढिंगरा निवासी घर क्रमांक नंबर 625/6 ग्रांउड फ्लोर, कालकाजी, दक्षिण दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को बैग सहित हिरासत में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला हर्ज कर लिया है और एफआईआर बनाकर आज कोर्ट में भी पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस टीम बुधवार देर रात एएसआई ललित कुमार के नेतृत्व में बस स्टैंड के पास बीएसएल नहर पर पैट्रोलिंग कर रही थी। विज्ञापन इसी दौरान एक युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और मौके से भागने लगा। इस पर पुलिस टीम द्वारा युवक को दबोच कर उसके बैग की तलाशी ली गई। वहीं तलाशी के दौरान युवक के स्वामित्व से 205 ग्राम चरस बरामद की गई। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि पु...