Posts

Showing posts with the label shop fire

कांगड़ा:तीन दुकानों में अचानक लगी आग, 15 लाख का नुकसान

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो कांगड़ा। सूत्र संवाद   शाहपुर में तीन दुकानों में आग लग गई। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण बिजली की तारों में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। धर्मशाला अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। विज्ञापन   जानकारी के अनुसार शाहपुर बाजार में डोहब रोड पर देर रात तीन दुकानों में अचानक आग लग गई। इनमें चिकन कॉर्नर, लोहे के औजार बनाने और टेंट हाउस का काम करने वाले की दुकान थी। आग लगने से टेंट हाउस मालिक रक्षपाल निवासी क्यारी का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के बाद धर्मशाला से फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने शाहपुर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आठ दुकानें एक साथ थी, जिसमें से तीन में आग लगी थी। आग लगने से लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उधर,  एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर ने शनिवार को घटना स्थल का जायजा लिया और पीड़ित दुकानदारों को 10 हजार रुपये की फौरी राहत दी। Note:-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें...