Posts

Showing posts with the label chamba

चम्बा:कलयुगी पति ने काटा पत्नी का जबड़ा

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़ चम्बा। विजय ठाकुर चम्बा के तेलका क्षेत्र की बाड़का पंचायत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इससे उसका जबड़ा कट गया है, वहीं गले में भी चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे जर्म सिंह ने अपनी पत्नी उमा (35) पर दराती से जानलेवा हमला कर दिया। इससे उसका जबड़ा कट गया और वह लहूलुहान हो गई। यही नहीं, जब महिला ने बचाव के लिए हाथ आगे किया तो उसकी 3 अंगुलियों में भी चोटें आई हैं। पत्नी पर हमला के करने बाद आरोपी जंगल की ओर भाग गया था, जिसे पुलिस ने दबोच लिया है। वहीं घायल महिला को नाजुक हालत के चलते टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। Note :-  हिमाचल क्राइम न्यूज़ की वेब पोर्टल पर विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या  मेल करें himachalcrimenews@gmail.com Himachal Crime News Correspondent or People's ser...

चंबा में भूस्खलन, 3 गाड़ियां चपेट में आई, 1 घायल-1 लापता

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो चंबा। ठाकुर हादसे में एक शख्स घायल और एक लापता है. बताया जा रहा है कि चंबा-खजियार मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ है. देर रात करीब 2:00 बजे लैंडस्लाइड हुआ और  दो जेसीबी मशीनें  और एक पिकअप इसकी चपेट में आ गई.  जानकारी के अनुसार, हादसे में पिकअप का चालक घायल है. दो मशीनें और एक पिकअप गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आई और  जेसीबी मशीनों  में सवार एक शख्स घायल लापता और ड्राइवर फिलहाल लापता है.  घायल पिकअप चालक को  मेडिकल कॉलेज चंबा  में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है. अग्निशमन, पुलिस और प्रशासन के सभी कर्मचारी मशीन और ड्राइवर की तलाश में जुटे हुए हैं. Note :-   अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं विज्ञापन लगाने हेतु संपर्क करें  8354800009  या मेल करें  himachalcrimenews@gmail.com Report:-Virendra Thakur Himachal Crime News  Bureau Home 🏠 Facebook Instagram You Tube

खाई में जा गिरी एक निजी बस, 10 की मौत 35 घायल

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़  ब्यूरो चंबा। रोहित जिला चंबा के क्षेत्र डलहौज़ी के अंतर्गत एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब पठानकोट से डलहौज़ी की ओर जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इससे बस में सवार 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए।  विज्ञापन   शनिवार शाम हुआ हादसा इतना भयंकर था कि 45 सीटर बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। बचाव कार्य में सेना के जवानों ने भी भरपूर सहयोग दिया। घायलों को भी मुश्किल से सड़क तक लाया गया।  बस में 45 के आसपास क्षेत्र के लोग सवार थे। घटना में घायल हुए लोगों को नजदीकी सिविल अस्पताल डलहौज़ी, हरिगिरी हॉस्पिटल ककीरा और आशीर्वाद हॉस्पिटल बनीखेत ले जाया गया। एसडीएम डलहौज़ी डॉक्टर मुरारी लाल ने बताया कि इस हादसे के समय बस में करीब 42 से 45 यात्री सवार थे। एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि बस पठानकोट से डलहौजी जा रही थी,लेकिन जैसे ही बस नैणी खड्ड के पास पंजपुला के समीप पहुंची तो चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरी।  विधायक बिक्रम ...

दर्दनाक हादसा:मकान की छत गिरने से 2 साल की मासूम के साथ 3लोगों की मौत

Image
फाइल फोटो: AU हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   चंबा  || मकान की छत गिरने से तीन लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई। मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का है। मिली जानकारी के मुताबिक चंबा जिले की आयल पंचायत के खेरना गांव में एक मकान गिर गया। हादसे में तीन लोग मलबे में दब गए । विज्ञापन बताया जा रहा है दो साल की बच्ची समेत माता-पिता की मलबे में दबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही तीसा थाना से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और शवों को मलबे से बाहर निकाला। Report:-HCN Correspondent ©:AU Himachal Crime News HP Bureau Home 🏠

चंबा में भूकंप के झटके

Image
हिमाचल क्राइम न्यूज़   || ब्यूरो   चंबा  ||  हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। यह पांच किलोमीटर की गहराई पर 11.40.15 बजे आया। इसका केंद्र अक्षांश 32़. 7 उत्तर व उच्चांश 76़.5 पूर्व था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र चंबा में जमीन के पांच किमी नीचे था। भूकंप के झटकों से लोगों में कुछ देर के लिए दहशत का माहोल रहा। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की। Report:- Priya Chauhan ©:-AU Himachal Crime News National Bureau Home