उलझनों में फंसा शिमला बलात्कार केस, अपने स्कूल में टॉप पर थी पीड़िता
हिमाचल क्राइम न्यूज़ ब्यूरो शिमला। अजय शिमला में 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला पेचीदा होता जा रहा है. 28 अप्रैल की रात को सामने आए इस मामले पर मंगलवार को DGP तक दौड़-भाग करते नजर आए. शाम होते-होते एक संदिग्ध पुलिस के हाथ चढ़ा. देर शाम तक DGP ने SIT का गठन किया और साथ ही सरकार ने भी न्यायिक जांच के आदेश दे दिए. इस सबके बीच, प्रदर्शनों की सिलसिला भी शुरू हो गया है, लेकिन पुलिस यही बताती रही कि जांच पूरी होने दीजिए. विज्ञापन फिर याद आया कोटखाई मामला दुष्कर्म के इस मामले ने फिर से प्रदेश को हिलाकर रख दिया है. यह मामला भी कोटखाई गैंगरेप और मर्डर केस की तरह पेचीदा और हाई प्रोफाइल नजर आ रहा है. जानकारी मिल रही है कि शक की सूई 3 लड़कों पर घूम रही है और यह रसूखदारों के बच्चे हो सकते हैं. इस घटना की जांच को लेकर DGP सीताराम मरड़ी को मौके पर जाना पड़ा. उन्होंने थाने में अधिकारियों से जांच से संबंधित जानकारी ली और SIT के गठन के आदेश भी दिए. उधर, सरकार की ओर से न्यायिक जांच के आदेश देना इस बात की तस्दीक करते हुए नजर आ रहे हैं कि मा...